
आज से शारदीय नवरात्रि: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ. महापर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई हैं। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा में शारदीय नवरात्रि शुरू होता है। आपको बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्रि हस्त नक्षत्र में है, इसलिए ये और भी शुभ है। इस बार नवरात्रि की नवमी 29 सितंबर को होगी। भक्त आज से नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करेंगे और कलश स्थापना करेंगे। पूरे प्रदेश में नौ दिनों तक भक्तिमय माहौल रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नवरात्रि में नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। नवरात्रि शुरू होने के अवसर पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई बड़े मंत्री, नेताओं ने सभी को इस महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्रि में 9 दिन तक व्रत रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में भी इसका जिक्र किया हुआ है। नौ दिनों तक वह देवी की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान नौ दिनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ पानी ही पीते हैं। इसके बाद विजयदशमी के दिन वह शस्त्रों की पूजा भी करते हैं। इस दौरान वो रोज की तरह ही कामकाज करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नवरात्रि पर नौ दिनों तक व्रत रहते हैं। इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना करते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। इस बार भी वह गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना करेंगे।
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने ट्वाट कर दिया बधाई संदेश
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।
मंत्री अनुपमा जायसवाल का बधाई संदेश
डिंपल यादव ने भी दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
Published on:
21 Sept 2017 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
