28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राय देने पर मायावती को शिवपाल यादव ने दिया करारा जवाब

उन्होंने आगे कहा कि मायावती अपनी पार्टी देखें। उनकी सलाह की यहां जरूरत नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Sep 15, 2016

Mayawati Shivpal

Mayawati Shivpal

लखनऊ. यादव परिवार में जारी तनातनी देख अब विरोधी पार्टी मजे लेने लगी हैं। इसी के चलते बसपा सुप्रिमो मायावती ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अब सन्यास ले लेना चाहिए। शिवपाल यादव जो आज ही दिल्ली से वापस लखनऊ लौटे हैं, ने मायावती को जवाब देते हुए कहा है कि मायावती अपनी सलाह अपने पास ही रखे। मायावती की राय से सपा नहीं चलती है। उन्होंने आगे कहा कि मायावती अपनी पार्टी देखें। उनकी सलाह की यहां जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि मायावती ने सपा पर हमला करते हुए कहा था अगर उनकी लड़ाई में सच्चाई है तो जनता के व्यापक हित में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को पुत्रमोह त्याग कर सक्रिय राजनीति से तुरन्त संन्यास ले लेना चाहिए।

मायावती ने बसपा राज्य मुख्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि सपा के परिवार के दर्जनों लोग किसी-ना-किसी रूप में राजनीति में शामिल हैं और उन सबके अपने-अपने स्वार्थ हैं। ऐसे में सपा परिवार की आपसी घमासान, कलह और गंभीर विवादों की समय-समय पर आने वाली खबरें चुनाव के समय जनता का ध्यान बांटने के लिए ड्रामेबाजी के रूप में होती हैं।

प्रदेश सरकार और समाजवादी पार्टी में चल रहे महाभारत में विपक्ष पार्टीयों को हमला बोलने का मौका दे दिया है। इससे पहले भाजपा ने सपा में चल रहें इस पूरे घटनाक्रम को सपा का नाटक करार दिया है। बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव अनुभवी और मझे हुए नेता हैं। उनको यह पता है कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडाराज, जमीनों पर अवैध कब्जे और महिलाओं पर हो रहे अपराध के कारण सपा सरकार बुरी तरह फेल हो गई है। इसलिए जनता का ध्यान इस तरफ से हटाने के लिए और अपने पुत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इमेज बिल्डिंग का यह शुद्ध नाटक कर रहे हैं।
Story Loader