लखनऊ. यादव परिवार में जारी तनातनी देख अब विरोधी पार्टी मजे लेने लगी हैं। इसी के चलते बसपा सुप्रिमो मायावती ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अब सन्यास ले लेना चाहिए। शिवपाल यादव जो आज ही दिल्ली से वापस लखनऊ लौटे हैं, ने मायावती को जवाब देते हुए कहा है कि मायावती अपनी सलाह अपने पास ही रखे। मायावती की राय से सपा नहीं चलती है। उन्होंने आगे कहा कि मायावती अपनी पार्टी देखें। उनकी सलाह की यहां जरूरत नहीं है।