19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 श्री जैन प्रवर्धनी सभा का चुनाव खत्म, संजीव जैन मंत्री और रवि प्रकाश कोषाध्यक्ष बने

जैन समाज द्वारा आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा का चुनाव शनिवार को हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jul 09, 2016

jain community bhopal

jain community bhopal

लखनऊ.जैन समाज द्वारा आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा का चुनाव शनिवार को जैनबाग डालीगंज में सम्पन्न हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी विवेक जैन, श्रवण कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन की देखरेख में सर्वसम्मत्ति से लखनऊ जैन समाज ने विनय कुमार जैन को अध्यक्ष, संजीव कुमार जैन को मंत्री, रवि प्रकाश जैन को कोषाध्यक्ष व सुबोध जैन को प्रबंधक बनाया गया।

इससे पहले तपस्वी सम्राट श्रमणाचार्य 108 सन्मति सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमणाचार्य 108 श्री सुन्दर सागर जी मुनिराज (ससंघ) के परम सानिध्य में मंदिर में प्रातः छह बजे से जिनाभिषेक एवं महाअर्चना प्रारम्भ हुयी ।

इस अवसर पर श्रमणाचार्य श्री 108 सुन्दर सागर जी मुनिराज ने कहा कि मनुष्य के अंदर वात्सल्य की अविरल धारा बहती रहती है आवश्यकता है अपने परिणामों को निर्मल बनाने की सभी जीवों में प्रेम के द्वारा हम वात्सल्य का संचार कर सकते है जब देवकी ने अपने पुत्र श्रीकृष्ण नारायण को यशोदा के आंगन में देखा तो उनके हृदय से ममता की धारा बह निकली।

इस अवसर पर संजीव जैन, आंनद जैन, मनोज जैन, सुशील जैन, के0सी0 जैन, अकलंक जैन, अभिषेक जैन, अभिषेक जैन, सोनू जैन, अंकित जैन,सरस जैन,आदित्य जैन,नितिन जैन आदि उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें

image