29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में मिशन इंद्रधनुष की हुई शुरुआत, स्वास्थ्य महकमे के साथ रेलवे ने भी चलाया अभियान

प्रदेश के 60 लाख बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 08, 2017

Mission Indradhanush

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत हो गई। प्रदेश के 60 लाख बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई। राजधानी लखनऊ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश सरकार की परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में कार्यक्रम की शुरुआत की।

सिद्धार्थनाथ बोले - 2018 तक हासिल करेंगे लक्ष्य

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 52 जिलों और 8 शहरी क्षेत्रों में 60 लाख बच्चों को योजना से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2018 तक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान से शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान का बहिष्कार करने वाली संविदा एएनएम कर्मियों पर सरकार कार्रवाई करेगी। आगे होने वाले नियमितीकरण में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपी का आंकड़ा बेहतर होने से देश का आंकड़ा बेहतर होगा और देश का आंकड़ा बेहतर होने से दुनिया का आंकड़ा बेहतर होगा।

रेलवे ने भी चलाया अभियान

दूसरी ओर उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में चार चरणों में चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत डीआरएम सतीश कुमार ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पांच वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की। डीआरएम ने बताया कि जनवरी 2018 तक चार चरणों में अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत जन्म से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए सात चरणों में टीकाकरण किया जा रहा हैं l उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विशेषकर उन बच्चो को लक्ष्य बनाकर टीकाकरण किया जायेगा जिन बच्चों का टीकाकरण आरंभ नहीं हुआ हैं या किसी कारण वश सम्पूर्ण टीकाकरण नहीं किया गया हैं l इस टीकाकरण में गर्भवती महिलाओं को भी सम्मिलित किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2018 तक देश के 90 प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं l