28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Simmba Movie ने यूपी में की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही दिन किया 20 करोड़ का कलेक्शन

Simmba Movie : रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा मूवी (Simmba Movie) लखनऊ के दर्शकों को जीरो मूवी की अपेक्षा ज्यादा पसन्द आई है।simmba 2018 full movie watch online  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Dec 29, 2018

simmba 2018 full movie review and collection

Simmba Movie ने यूपी में की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही दिन किया 20 करोड़ का कलेक्शन

लखनऊ. 28 दिसम्बर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा मूवी (Simmba Movie) लखनऊ के दर्शकों को जीरो मूवी की अपेक्षा ज्यादा पसन्द आई है। क्योंकि सिम्बा फिल्म (Simmba Film) में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में नजर आए। लखनऊ के दर्शकों के बीच सिम्बा मूवी का दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा मूवी ने अनुमान के मुताबिक पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रूपए का कलेक्शन कर लिया है l सिम्बा मूवी रणवीर सिंह के करियर में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हैl यूपी में रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। सिम्बा मूवी ने पहले ही दिन में 20 करोड़ रूपए का कलेक्शन कर लिया है।

यह है रणवीर सिंह और सारा अली खान की कहानी

रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिम्बा मूवी तेलुगू की सुपरहिट फिल्म टेम्पर (Temper) का रीमेक है। टेम्पर की कहानी करप्ट पुलिस अफसर जूनियर एनटीआर की है जो एक रेप की घटना के बाद ईमानदारी का चोला ओढ़ लेता है। इसी तरह की कहानी सिम्बा मूवी की भी है और वह भी भ्रष्टाचार से ईमानदारी का दामन थामता है। फिल्म में सोनू सूद नेगेटिव रोल में हैं तो बाजीराव सिंघम अजय देवगन का कैमियो भी नजर आएगा। रोमांस के मोर्चे पर सारा अली खान दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं।

रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस से निराश हुए लोग

सिम्बा फिल्म में दिलचस्प बात यह है कि रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा को जहां लोगों द्वारा ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है तो वहीं कुछ ऐसे फैन्स भी हैं जो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की परफॉर्मेंस से बहुत ही निराश हुए हैं। लोगों ने सिम्बा को लेकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। सिम्बा का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है और इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान लगभग 18-22 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

रणवीर सिंह की सिम्बा मूवी देखने के लिए लखनऊ के सभी सिनेमा घर हाउसफुल चल रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग सिम्बा मूवी डाउनलोड करके देखने की कोशिश में लगे हुए हैं और कुछ लोग तो इंटरनेट पर सिम्बा मूवी ऑनलाइन देखने की कोशिश में लगे हुए हैं।