26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Singh Rathore : ‘कवच ना रहे ट्रेन में.. दुर्घटना भईल भारी’, ओडिसा ट्रेन हादसे पर नेहा सिंह राठौर का केंद्र सरकार पर तंज

Neha Singh Rathore: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है। इस गानों को उन्होंने अपने ट्विटर पर 'कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी..!' नाम के साथ शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jun 07, 2023

Singer neha singh rathore new song on odisha train accident

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ओ‌डिसा ट्रेन हादसे पर अपना नया गाना शेयर किया है।

अपने गानों से सुर्खियों में रहने वाली नेहा सिंह रोठौर ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर अपना नया गाना ट्वीट किया है। इसमें नेहा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए पूछा है.. ये हादसा किसकी जिम्मेदारी है और कब भारतीय रेल के हालात सुधरेगें। दो दिन में ही इसे ट्विटर पर 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है,वहीं, 1,796 ने Retweets किए हैं।

नेहा ने गाने के जरिए पूछे ये सवाल
गाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने अपने गाने के जरिए पूछा है- "कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी, तोहार कईसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी, कवच के पैसा के करा हिसाब, ऐ कल्कि अवतारी, तू कहा निभवल यारी, तोहार कैसन चौकीदारी, तीन लाख बारह हजार, और चाही कर्मचारी, न सेफ्टी मेंटेनेंस, और ट्रैकिया के सुधारी, तोहार कैसन…. अरे केहु के बेटा बेटी मरले, केहू के बाप महतारी, और यहां करेल बाड़े साहेब, 2024 के तैयारी, अच्छा दिन आयेल थैंक्यू, अब इस्तीफा करो जारी, कसर मसर जिन करा अब माना गुनहगारी, कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी, एजी कैसन जिम्मेदारी, तोहार कैसन चौकीदारी।"

आडिसा में 2 जून को हुआ था ट्रेन हादसा
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में जून शाम करीब 7 बजे यशवंतपुर से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस डिरेल होकर हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इसके बाद कोरोमंडल की कई बोगियां ट्रैक से उतरकर मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे में मारे गए 288 लोगों में से 101 शवों की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है।