
Smartphone bank for the children being built in school know How will work
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अभाव को देखते हुए बच्चों के लिए अपने स्तर से संसाधन जुटाने के प्रयास में जुट गए हैं। ऐसे ही रामसारी के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट फोन बैंक बनाया गया है। जो लोग नया फोन खरीदने के बाद पुराने फोन फेंक देते हैं या बेच देते हैं, उन्हें प्रेरित कर फोन जुटाए जा रहे हैं।
दरअसल, उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामसारी के वरिष्ठ शिक्षक शेखर यादव बच्चों को डिजिटल ढंग से पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने स्कूल में इसके लिए कई प्रयोग किए हैं। स्मार्ट मोबाइल बैंक भी उन्हीं की सोच का परिणाम है। हाल ही में उन्होंने इसकी शुरुआत की। अब तक दो ऐसे मोबाइल उन्हें मिल चुके हैं और अगले सप्ताह तक दस फोन और मिल जाएंगे।
मोबाइल का ऐसे हो रहा उपयोग
वरिष्ठ शिक्षक बताते हैं कि नई किताबें सभी बच्चों के पास अब भी नहीं हैं। ऐसे तमाम एप हैं, जिनसे ई-बुक एडिशन मिल जाता है। यही नहीं दीक्षा आदि एप के माध्यम से बच्चे पुस्तकों से संबंधित वीडियो आदि देख लेते हैं। इसमें दिए गए अभ्यास करना भी सीख गए हैं। लोगों से मिले दो फोन और स्टाफ के फोन से पढ़ाई अच्छे से कराई जा रही है।
स्कूलों का हुआ चयन
जिला समन्वयक मनोज धाकरे ने बताया है कि इस योजना के तहत जिले में 147 विद्यालयों का चयन कर लिया गया है। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरु की जाएंगी। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत शासन के निर्देशों के अनुरूप आगे का कार्य किया जाएगा। स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा।
Updated on:
28 Aug 2022 02:06 pm
Published on:
28 Aug 2022 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
