12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok sabha election 2024: सीटों के बंटवारे के बाद तालमेल बनाने में जुटीं सपा और कांग्रेस

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक जॉइंट रोडमैप तैयार किया है। चुनाव के लिए दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे के वॉर रूम में बैठकर सत्तारूढ़ दल भाजपा से निपटने की रणनीति बनाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

Mar 18, 2024

Ruckus in SP after joining Jhansi-Lalitpur seat alliance

झांसी-ललितपुर सीट गठबंधन में जाने के बाद सपा में रार

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) आपस में बेहतर तालमेल के साथ लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी। ताकि, उत्तर प्रदेश से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक जिताया जा सके। लोगों से जुड़ने के लिए बातचीत स्थापित करने के लिए रणनीति बनी है। इसके लिए कांग्रेस और सपा के वरिष्ठ नेताओं की प्रदेश स्तर पर समन्वय समिति बनेगी, जिसमें पांच कांग्रेस नेता और पांच सपा के नेता रहेंगे, जो गठबंधन प्रत्याशियों से बातचीत कर उनको प्लानिंग समझायेंगे। यह समिति प्रचार की रणनीति, नेताओं की सभाओं और अन्य महत्वपूर्ण विषय को देखेंगे।


लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच पहली बार हो रहा है गठबंधन, दोनों की साख दांव पर
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यालय में दोनों पार्टियों के वॉर रूम में दो-दो प्रतिनिधि बैठेंगे और समन्वय स्थापित करेंगे। इसके साथ लोकसभा स्तर पर एक कांग्रेस पार्टी और एक समाजवादी पार्टी नेता को संयुक्त रुप से लोकसभा को-आर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी जा रही है। दोनों पार्टियों के प्रवक्ताओं के बीच में समन्वय के लिए समिति गठित हो रही है, जो प्रचार, पार्टी के मेनिफेस्टो और विभिन्न विषयों पर दोनों पार्टियों के गठबंधन की एकरूपता को प्रदर्शित करते हुए अपनी बात रखेंगे।
यह भी पढ़ें: 'देखन को छोटन लगे घाव करे गंभीर', छोटे दलों के बड़े सपने, क्या‍ होंगे पूरे?
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि हमारे और सपा के बीच में बेहतर समन्वय स्थापित हो चुका है। हम हर एक बिंदु की जानकारी जुटा रहे हैं। बता दें कि सपा और कांग्रेस के बीच पहली बार लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो रहा है, ऐसे में दोनों की साख दांव पर है।