12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ही गढ़ से सपा नहीं जीत सकी मुस्लिम मतदाताओं का भरोसा

जहां से लोकसभा चुनाव में बची थी सपा की लाज, वहीँ से देखने को मिला यह बुरा दौर

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Dec 04, 2017

muslim voter,

Muslim Voter

कन्नौज. सपा अपने ही गढ़ कन्नौज में अब अपने मुख्य मुस्लिम वोट बैंक को भी संभाल कर रखने में विफल साबित हो रही है। इसकी एक वानगी कन्नौज जिले में हुए निकाय चुनाव में देखने को मिली है। कन्नौज के आठ निकाय क्षेत्रों में सपा के सिंबल से लड़ रहे ज्यादातर प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे हैं इसकी एक मुख्य बजह यही है कि इस बार मुस्लिम वोटर का मोह कहीं न कहीं सपा से भंग होता दिख रहा है।

हम आपको बताते चले कि कन्नौज जिले की नगर पंचायत समधन जो मुस्लिम बाहुल्य है यहां से बसपा और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई रही और सपा तीसरे नंबर पर चली गई। जब कि यह वहीँ समधन का क्षेत्र है जिसने लोकसभा चुनाव में सपा की लाज बचाकर डिम्पल यादव को बीस हजार वोटों से जीत दिलवाई थी। इस बार नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत समधन में अध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें बसपा की रूबीना बेगम ने 440 वोटों से कांग्रेस की आसमां बेगम का शिकस्त दी। कई चक्र में उतार चढ़ाव से लोग आखिर तक सशंकित बने रहे।

अध्यक्ष पद की मतगणना के पहले चरण में कांग्रेस प्रत्याशी आसमां बेगम ने बढ़त हासिल की तो उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद के चरण आगे बढ़े तो बढ़त कम होने लगी। अंतिम दो चक्र में मतगणना का रुख बसपा प्रत्याशी की ओर मुड़ गया। मतगणना पूरी हुई तो परिणाम भी बसपा उम्मीदवार के पक्ष में घोषित हुआ। उन्होंने कुल 4040 मत प्राप्त किए। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आसमां बेगम को 3600 मतों से संतोष करना पड़ा। यहां कई बार प्रत्याशी समर्थकों में झड़प भी हुई। जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद मतगणना स्थल पर ही बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने नारेबाजी कर दी। इस पर अधिकारियों के कान खड़े हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी वहां पहुंच गए। उन्होंने सभी को शांति के साथ बाहर निकल जाने की हिदायत दी।


किसको कितने मिले वोट


प्रत्याशी मिले वोट


आसमां बेगम (कांग्रेस) 3600


तैय्यबा बेगम (सपा) 1977


रुबीना बेगम (बसपा) 4040


सरबती (भाजपा) 537


अफसाना (निर्दलीय) 11


अफसाना बेगम (निर्दलीय) 3293


आयशा बेगम (निर्दलीय) 05


कमरुन निशा (निर्दलीय) 867


गीता (निर्दलीय) 141


तस्नीम सिद्दीकी (निर्दलीय) 254


नफीसा बेगम (निर्दलीय) 672


नाजनीन (निर्दलीय) 62


नाजिमा बेगम (निर्दलीय) 170


मुस्तरी बेगम (निर्दलीय) 311


युमना बेगम (निर्दलीय) 03


इन सभासदों को मिली जीत


वार्ड-1 पूरन लाल, वार्ड-2 सुशीला, वार्ड-3 नजबीन बेगम, वार्ड-4 बदरुल हसन, वार्ड-5 जुमन हुसैन, वार्ड-6 शहनाज बानो, वार्ड-7 हासिम, वार्ड-8 इरफान, वार्ड-9 हुस्ना बेगम, वार्ड-10 आफरीदन, वार्ड-11 फुरकान, वार्ड-12 नसरीन बेगम, वार्ड-13 रियाज, वार्ड-14 अतीक हुसैन, वार्ड-15 मो. इरशाद व वार्ड-16 मोहम्मद महफूज।