
Sambhal Jama Masjid Case
Sambhal Jama Masjid Case: संभल में हुई हिंसा हिंसा के कारण और सच्चाई का पता लगाने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने डेलीगेशन को संभल भेजने की सूचना जारी की। पार्टी के नेताओं को संभल प्रशासन ने संभल आने से रोका। उत्तरप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की अगुआई में ये प्रतिनिधिमंडल बनाया गया।
संभल जाने के मामले पर उत्तरप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल के डीएम ने मुझे फोन किया और वहां न आने को कहा। मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है ? हम किसी को उकसाते नहीं हैं। उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था, लेकिन बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी।
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रशासन को मुझे नोटिस देना चाहिए था कि मैं वहां नहीं जा सकता लेकिन कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी और पुलिस तैनात कर दी गयी। जस्टिस कमीशन वहां जा रहा है, मीडिया वाले वहां जा रहे हैं, हमारे वहां जाने से क्या कोई अशांति होगी ? यह सरकार अपने सारे काम छुपाने के लिए जानबूझ कर हमें रोक रही है।
शनिवार को संभल जाने वाली डेलीगेशन के मुखिया उत्तर प्रदेश विधानसभा के ने प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को पुलिस ने घर के बाहर रोक लिया। आज साप की डेलिगेशन संभल जाने वाली थी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को डीएम संभल ने नोटिस भेजकर कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर वहां न जाने के लिए कहा है। माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाने वाला था।
समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा के दौरे के लिए 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था। शुक्रवार की देर रात समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी। सपा नेताओं के संभल जाने की सुचना मिलते ही प्रदेश पुलिस सपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी।
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।
संबंधित विषय:
Updated on:
30 Nov 2024 03:42 pm
Published on:
30 Nov 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
