SP MLA Manoj Pandey resigns : CM योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव के लिए डाला वोट, मतदान केंद्र से निकले बाहर।
Rajya Sabha Elections: SP विधायक राकेश सिंह ने NDA प्रत्याशी को वोट देने का किया ऐलान। सपा विधायक मनोज पांडेय ने मुख्य सचेतक के पद से दिया इस्तीफ़ा।
अमेठी गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है की वो अंतरात्मा की आवाज पर वोट करने जा रहे हैं। राकेश प्रताप अपनी पार्टी की दोनो मीटिंग में नही गए थे और उन्होंने बागी रुख अख्तियार कर रखा था।
(SP MLA Manoj Pandey resigns ) राकेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या जनपद के सपा विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडे भी मौजूद हैं जो बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। राकेश पांडे के सांसद बेटे रितेश पांडे दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं।