20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: सपा के पुराने साथी नाराज, क्या 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन बना पाएंगे अखिलेश?

UP Politics: 23 जून को बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होकर एक नए गठबंधन की नींव रखने जा रहे हैं। वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव के साथी उनसे नाराज बताए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jun 22, 2023

akhilesh_yadav.jpg

23 जून को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं।

UP Politics: 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में करीब 18 विपक्षी दलों के नेता हिस्सा लेंगे। इसी मीटिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होकर एक नए गठबंधन की नींव रखेंगे। वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के समय सपा के पुराने साथी अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं।

अब सवाल उठ रहा है कि जब अखिलेश के पुराने साथी उनसे नाराज हैं। ऐसे में जो नया गठबंधन बनेगा, वह किस शर्त पर होगा। यह तो 23 जून को मीटिंग के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: केशव मौर्य ने सपा नेता रईस चंद्र को ज्वाइन कराई BJP, भड़क गए नंदी, जानें पीछे की वजह
महानदल बसपा का करेगी समर्थन
2022 विधानसभा चुनाव में सपा के साथ सुभासपा, आरएलडी, समेत कई दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन अब बहुत कुछ बदल चुका है। सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर का झुकाव बीजेपी की ओर है, तो वहीं महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य लोकसभा चुनाव में बसपा को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।

जयंत और अखिलेश के बीच सब कुछ ठीक नहीं
सूत्रों की मानें तो आरएलडी और सपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिनों जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच मनमुटाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। निकाय चुनाव में जब मेरठ मेयर सीट से सपा ने रालोद से बात किए बिना ही सीमा प्रधान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद कुछ अन्य सीटों पर भी दोनों दलों के बीच टकराव देखने को मिला। माना जा रहा है कि अब जयंत चौधरी यूपी में कांग्रेस को साथ लेकर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं।

हालांकि, सपा और आरएलडी के बीच मनमुटाव की खबरों पर दोनों पार्टी के नेताओं का कहना है कि अखिलेश और जयंत बैठकर तय करेंगे कि चुनाव कौन कहां से लड़ेगा। अभी तक तो निचले वह बूथ स्तर तक जाने की तैयारियों में कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: जब मंच से अखिलेश यादव ने अतीक को दिया झटक, माफिया के लिए सपा में बंद हो गए थे दरवाजे