27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी का दंगल नहीं हुआ खत्म मुलायम ने फिर ठोकी ताल, जारी की नई चिट्ठी

सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अधिवेशन को खारिज कर दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jan 01, 2017

Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav

लखनऊ.
समाजवादी 'महाभारत' में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को झुकाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क समाजवादी पार्टी का इमरजेंसी राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। जिसको सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने खारिज कर दिया है।बता दें अधिवेशन में अखिलेश यादव के पक्ष में नारे लगाया जा रहा है कि, 'हमारा नेता कैसा हो अखिलेश यादव जैसा हो'। इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने ये बात कहीं कि जो इस अधिवेशन में जाएगा उसके खिलाफ सक्त कार्यवाही होगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अधिवेशन के लिए कार्यक्रम स्थल जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंच चुके हैं, जहां मंच पर मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ युवा नेता भी मौजूद हैं। मंच पर सीएम के साथ रामगोपाल यादव भी मौजूद हैं। शिवपाल के समर्थक भी पाला बदलते हुए दिखाई दिए अौर इस अधिवेशन में पहुंचे।


photo


इधर, मुलायम सिंह यादव ने भी सपा संसदीय दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि अखिलेश-रामगोपाल के राष्ट्रीय अधिवेशन के जवाब में मुलायम ने यह मीटिंग बुलाई है। दिलचस्प बात यह है कि मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक करार दिया था। मुलायम का कहना था कि इसका अधिकार सिर्फ अध्यक्ष को है। हालांकि, शक्ति परीक्षण में अखिलेश की तरफ पलड़ा झुकने के बाद मुलायम को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।

ये भी पढ़ें

image