प्रधानमंत्री करीब 4.30 बजे काल्विन तालुकेदार पहुंचेंगे, वे वहां 2100 इंडिया मेड ई-रिक्शा बांटेंगे। इसके चलते कार्यक्रम आयोजक प्रधानमंत्री को विशेष स्मृति चिन्ह भेट करेंगे। भारतीय माइक्रो क्रेडिट के महाप्रबंधक विजय पाण्डेय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में करीब 5 से 6 लाख रिक्शा चालक हैं। परीक्षण के बाद रिक्शा चालकों को मुद्रा बैंक के तहत ई-रिक्शा के लिए डेढ़ लाख तक का लोन मिलेगा। जिसके बदले में ई-रिक्शा चालकों को प्रतिदिन 178 रुपये की क़िस्त तीन वर्ष तक देनी होगी।