लखनऊ

Diwali Special Trains: त्योहारों पर मिलेगी राहत, आनंद विहार से लखनऊ और वाराणसी को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे सफर

त्योहारों पर मिलेगी राहत, आनंद विहार से लखनऊ और वाराणसी को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे सफर। 10 व 11 नवंबर को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें।

less than 1 minute read
Nov 04, 2023

त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से निजात पाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी सिलसिले में आनंदविहार से लखनऊ और बनारस के लिए स्पेशल ट्रेनें 10 व 11 नवंबर को चलेंगी। यह दोनों ट्रेनें हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर व हरदोई होकर गुजरेंगी। आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (04494-93) 10 नवंबर को शाम 4:40 बजे आनंदविहार से चलेगी। ये ट्रेन रात 8 बजे मुरादाबाद व 9:45 बजे बरेली में रुकेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इसके बाद यह स्पेशल ट्रेन शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए रात 2:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहां से 12 नवंबर को सुबह 8:45 बजे चलेगी। वहीं दोपहर 1:08 बजे बरेली व 2:50 बजे मुरादाबाद में रुककर हापुड़, गाजियाबाद होते हुए शाम 6:15 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।

11 नवंबर को चलेगी आनंदविहार-वाराणसी-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस
वहीं 11 नवंबर को आनंदविहार-वाराणसी-आनंदविहार स्पेशल एक्सप्रेस (04498-97) आनंदविहार से सुबह 8:30 बजे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 11:50 बजे मुरादाबाद व दोपहर 1:55 बजे बरेली में रुकेगी। वहां से निकलने के बाद शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर होते हुए रात 11:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।


12 नवंबर वाराणसी से आनंदविहार को लौटेगी
वाराणसी से 12 नवंबर को सुबह 4 बजे यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। जो दोपहर 1:50 बजे बरेली व 3:30 बजे मुरादाबाद ठहरने के बाद हापुड़, गाजियाबाद होते हुए शाम 7:10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों में केवल एसी इकोनॉमी कोच होंगे। साथ ही दोनों ट्रेनें सिर्फ एक-एक राउंड लगाएंगी। बिना रिजर्वेशन वाले यात्री इनमें सफर नहीं कर सकेंगे।

Published on:
04 Nov 2023 07:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर