22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC 2017 ने जारी की सभी परीक्षाओं की तिथियां, यहां पढ़िये पूरी जानकारी

Staff Selection Commission : 2018 तक होने वाली सभी परीक्षाओं की तिथियां घोषित। 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Sep 05, 2017

SSC CGL 2017

लखनऊ. कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission - 2017 ) ने सितम्बर से मार्च 2018 तक होने वाली परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। इसके अंतर्गत स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2017 (Stenographer grade C & D - 2017) एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) - 2016 (Multi Tasking Staff (Non-Technical) - 2016) की परीक्षा की घोषित करने के बाद अब 2018 तक होने वाले सभी एग्जाम की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।

इन परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित

इसके अंतर्गत सिलेक्शन पोस्ट (फेज़-4) की परीक्षा 5, 15 एवं 18 नवंबर, साइंटिफिक अस्सिस्टेंट इन इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट - 2017 की परीक्षा 20 एवं 25 नवंबर को होगी। कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल - 2017 (टियर- 2 एवं टियर - 3) Combined Graduate Level - 2017 (Tier - 2 and Tier - 3) 27 से 30 नवंबर के बीच होगी। वहीं दिल्ली पुलिस कांस्टेबल - 2016 (Delhi Police Constable - 2016) की परीक्षा 7 से 10 दिसंबर के बीच होगी।

एसआई सीएपीएस, एएसआई सीआईएसएफ, एसआई दिल्ली पुलिस - 2017 (SI Delhi Police - 2017) (पेपर - 2) का एग्जाम 15 दिसंबर को होगा। जूनियर इजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एंड मकैनिकल- 2017 (पेपर - 1) की परीक्षा 5 जनवरी से दो मार्च - 2018 के बीच, कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल - 2017 (Combined Higher Secondary Level - 2017) (टियर- 1) परीक्षा चार मार्च से 26 मार्च 2018 के बीच होगी। इसके अतिरिक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड सी लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटेटिव परीक्षा - 2017, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा - 2016 (पेपर - 2) तथा अपर डिवीज़न क्लर्क लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटेटिव परीक्षा 2017 ( Upper Division Clerk Limited Department Compactive Examination 2017) की तिथियां भी जल्द घोषित की जाएगी।

बताते चलें की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) - 2016 की 30 अप्रैल से 11 जून के बीच हुई ऑफलाइन परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने के कारण पूरी परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसलिए यह परीक्षा अब 16 सितम्बर से 26 जून के बीच आयोजित की जाएगी। जिसमें पूरे देश से तकरीबन 62 लाख और मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं बिहार से करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार स्टेनोग्राफर सी एंड डी 2017 का एग्जाम 11 से 14 सितम्बर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र से एक लाख साठ हज़ार इकहत्तर परीक्षार्थी शामिल होंगे।