SUDHIR KUMAR
लखनऊ. राजधानी की कमान संभालते समय एसएसपी मंजिल सैनी ने महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण का जो दावा किया था वह खोखला साबित हो रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर दर्जनों महिलाओं से चेन लूट और हत्या, डकैती से शहरवासी दहशत के साये में जी रहे हैं। घर से लेकर बाहर तक महिलाएं, लड़कियां और बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं। बेखौफ हुए लुटेरे लगातार हाइटेक पुलिस को चुनौती देकर निकल जाते हैं।
पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाती है। वारदात के थोड़ी देर बाद पुलिस सक्रिय होकर वाहनों की चेकिंग करके अपराध नियंत्रण का खोखला दावा तो करती लेकिन अपराधियों की धूल तक नहीं मिलती। पिछली 11 जून को एक दिन में 7 महिलाओं से लूट की घटनाओं में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि 17 जून को फिर 7 महिलाओं से लूट करके बदमाशों ने खुली चुनौती देकर पुलिस को हलकान कर दिया। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी और मुखबिरों का सहारा ले रही है लेकिन नतीजा शून्य है।
लूट नंबर एक- 10 जून 2016 को कृष्णानगर थाना क्षेत्र के जयपुर से अपने मायके आयी सेक्टर डी-1 निवासिनी विजयलक्ष्मी पत्नी नवीन जोशी अपनी मां विद्यावती पत्नी प्यारेलाल के साथ पराग सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घर को लौट ही रही थी। वह गोल मार्केट के पास पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर विजयलक्ष्मी के गले में पड़ी सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार मोटरसाइकिल चला रहा लुटेरा हेलमेट पहने हुआ था जबकि पीछे बैठे लुटेरे ने अपना मुंह कपडे से बांध रखा था।
लूट नंबर दो- 11 जून 2016 को तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम सी-ब्लाक निवासी वीरेश सक्सेना की बेटी अार्यमा सक्सेना सुबह करीब 6:30 बजे घर से बाहर टहलने निकली थी। रास्ते में वह ओमकेश्वर महादेव मन्दिर के पास पहुचीं थी कि नीली बाइक सवार बदमाशों ने गले में पड़ी चेन लूट कर फरार हो गये।
लूट नंबर तीन- 11 जून 2016 को आलमबाग थाना क्षेत्र के कुरियाना भिलावां में रहने वाले रेलवे कर्मचारी सोहन लाल गुप्ता की पत्नी रीता गुप्ता सुबह लगभग 7:30 बजे उन्नाव स्थित जैतिपुर से ट्रेन से चलकर मानकनगर रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। जिसके बाद वह रिक्शे से अपनी ससुराल कुरियाना भिलावां जा ही रही थीं कि घर के नजदीक ही लल्लन पान की दुकान के पास नीले रंग की पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर गीता गुप्ता की गले में पहनी हुई चेन छीनकर फरार हो गये। गीता का शोरगुल सुन एकत्र हुये लोगों ने बाइक सवार को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
लूट नंबर चार- 11 जून 2016 को आशियाना थाना क्षेत्र के सरपोट गंज निवासी सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार कमला कान्त मिश्र की पत्नी तारादेवी (58) अपनी बेटी संगीता (28) के साथ सुबह लगभग 7:30 बजे रिंग रोड पर मोर्निंग वाक पर निकली ही थीं कि नीले रंग की पल्सर सवार लुटेरे ने पीछे से झपट्टा मार कर चेन लूटकर मौके से फरार हो गये। पीड़िताओं की मानें तो अकेला युवक नीले रंग की मोटरसाइकिल पर काले रंग का हेलमेट लगाये हुए था व ग्रे रंग की टी-शर्ट व नीले रंग की जींस पहने हुए था।
लूट नंबर पांच- 11 जून 2016 को आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-एच में रिटायर्ड फौजी एसएन सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह सुबह दस बजे मोहल्ले की एक दुकान से दूध लेने निकली थी कि बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से झपट्टा मार कर चेन लूट ली और मौके से फरार हो गये। पुलिस ने लूट से इंकार करते हुए पीड़िता को थाने से भगा दिया।
लूट नंबर छह- 11 जून 2016 को आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-एच स्थित एलडीए कालोनी निवासी एसबीअाई की सीनियर क्लर्क निर्मला वर्मा अपनी सहेली चंद्रा देवी के साथ रिक्शे से अलमबाग जा रही थीं बीएसएनएल कार्यालय रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया जिसमें 30 हजार रूपये थे।
लूट नंबर सात- 11 जून 2016 को गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराम खंड पांच में घर सामने टहल रही सुमन श्रीवास्तव की चेन लूट ली। अास-पास के लोग लुटेरों को पकड़ने दौड़े लेकिन लुटेरे फर्राटा भरते हुए भाग गए। इस घटना के महज 15 मिनट बाद ही इसी इलाके में बदमाशों ने एक महिला की चेन लूटने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे।
लूट नंबर अाठ- 11 जून 2016 को कृष्णानगर के गीता पल्ली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रेखा मिश्रा के साथ लौट रही उनकी बेटी ऋचिका के कान पर झपट्टा मारकर सोने की बाली लूट ली और फुर्र हो गए। वह दुकान बंद करके घर लौट रही थी तब लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।
लूट नंबर नौ- 12 जून 2016 को राजधानी के गाजीपुर थानाक्षेत्र में सर्राफ राजेश रस्तोगी की दुकान पार् दिनदहाड़े अाधा दर्जन से अधिक असलहाधारी बदमाशों ने डकैती डाल ली। दुकान मालिक राजेश कुछ समझ पाते, इसके पहले ही एक डकैत ने तमंचा निकाल कर उसको पीटना शुरू कर दिया था। साथ ही दूसरे बदमाश ने असलहे के दम पर नौकर ललित को भी बंधक बना लिया था। इसके बाद एक डकैत ने दुकान में रखी ज्वैलरी व नगदी को एक बैग में भरा और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान से बाहर निकल गए।
लूट नंबर दस- 13 जून 2016 को अलीगंज थानाक्षेत्र के कपूरथला चौराहा स्थित प्रगति बाजार के बेसमेंट में स्थित चौक के रहने वाले राकेश रस्तोगी की चित्रांशी ज्वेलर्स के नाम से दुकान में बदमाशों ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए दुकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित के मुताबिक चोर करीब छह या सात लाख रूपये के जेवरात लेकर गए।
लूट नंबर ग्यारह- 16 जून 2016 को राजधानी के नगराम इलाके में बैंक से रूपये निकाल घर जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग अध्यापक रामसजीवन से लुटेरों ने 30 हजार रुपये छीन लिये। बुजुर्ग की साइकिल के कैरियर में फंसे बैग में नगदी रखी थी। लुटेरे ने बुजुर्ग को रोक कर लूट को अंजाम दिया। पीड़ित जब पुलिस के पास पहुंचा तो वहां उसे मदद के बजाये बेज्जती का सामना करना पड़ा।
लूट नंबर बारह- 17 जून 2016 को राजधानी के बाजारखाला थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा तानकर ग्राम पंचायत विभाग की क्लर्क पर्णलता श्रीवास्तव से चेन लूट ली। वह घर के पास ही सब्जी लेने गयी थी। पीड़िता ने जब लूट का विरोध कर गले की चेन बचाने की कोशिश की तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहे के बट से उनके सर पर मार दिया जिससे वो वहीं गिर गयी। पीड़िता को घायल करने के बाद बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए।
लूट नंबर तेरह- 17 जून 2016 को इंदिरानगर सेक्टर-16 निवासी प्रियंका पाण्डेय अपनी बेटी हिमानी पांडेय के साथ सामान खरीदने मुंशी पुलिया चौराहे के पास गई थी। वापस घर जा रही थी कि पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया और विरोध पर मुंह दबाकर धक्का देकर भाग निकले। पीड़िता के अनुसार पर्स में 15 सौ की नगदी, एएटीएम कार्ड व जरुरी कागजात थे।
लूट नंबर चौदह- 17 जून 2016 को अलीगंज की आरएसआई कॉलोनी निवासी कारोबारी की पत्नी व रिटायर्ड पुलिसकर्मी की बेटी हुमा सिद्दीकी पत्नी आमिर अपनी स्कूटी से किसी काम से जा रही थी। जीएसआई पॉवर हाउस के पास पहुंची थी कि पीछे से काली पल्सर से आये दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया। पीड़िता पुरनिया चौकी पहुंची तो मामला मड़ियांव का होने के चलते उन्हें मड़ियांव भेज दिया गया। पीड़िता के अनुसार पर्स में 25 सौ की नगदी, एएटीएम कार्ड, एक अंगूठी व एक मोबाइल था।
लूट नंबर पंद्रह- 17 जून 2016 को अलीगंज के सेक्टर-क्यू निवासी अनुराग बाजपेयी की पत्नी स्वाती बाजपेयी के गले से चेन छीन ली। वह अपनी सहेली सृष्टि गौड़ अऊर शोभा के साथ मार्केट गईं थी लौटते समय यूनियन बैंक तिराहे के पास बदमाशों ने वारदात अंजाम दे डाला। महिला ने शोर मचाया टैब तक बदमाश भाग गए। हालांकि बदमाशों ने लूट के दौरान महिला के बाल नोचकर उन्हें धक्कर देकर गिरा दिया जिससे उन्हें हल्की चोटे भी आई। हालांकि थानाध्यक्ष अलीगंज कमलापति लूट के प्रयास की घटना को छिपाने में ही लगे रहे।
लूट नंबर सोलह- 17 जून 2016 को अलीगंज के सेक्टर जे में भी एक महिला से चेन लूटने का प्रयास बदमाशों ने किया। लेकिन बदमाश मंसूबो में कामयाब न हो सके। महिला ने शोर मचाया तो बदमाश भाग खड़े हुए। बदमाशों ने महिला को बेलीगारद के पास रोककर साड़ी का पल्लू हटाकर देखा चेन न मिलने से खिसियाए बदमाशों ने महिला को पीट दिया जिससे उन्हें हल्की चोटे भी आई।
लूट नंबर सत्रह- 17 जून 2016 को बजीरगंज थानाक्षेत्र में सुबह शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर से दर्शन करके लौट रही बिरहाना निवासी पुष्पा के गले पर बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। पुष्पा के मुताबिक कुंडरी रकाबगंज तिराहे पर एक बदमाश पहले से खड़ा था वह जैसे ही गली में मुड़ने के लिए अागे बढ़ीं कि बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली और बाइक पर खड़े अपने साथी के साथ भाग गया। जबतक उन्होंने शोर मचाया तबतक बदमाश अांखों से ओझल हो चुके थे।
लूट नंबर अट्ठारह- 17 जून 2016 को गोमतीनगर थानाक्षेत्र में विवेक खंड निवासी मेजर एसबी सिंह की पत्नी पूर्णिमा कार से खरीददारी करने गईं थीं। वह मनोज पांडेय चौराहे के पास पहुंची थी कि पैदल सड़क पार करते समय बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। उन्होंने बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को पकड़कर शोर मचाया तभी बदमाश ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया अऊर भग गया।
कप्तान के आदेश को ठेंगा दिखाते पुलिसकर्मी
एसएसपी मंजिला सैनी ने राजधानी की चार्ज संभालते ही सबसे पहले महिलाओं को सुरक्षा देने के नाम पर बाइक सवार लुटेरों पर शिकंजा कसने के लिये र्निदेश जारी किये थे। इसके बावजूद बाइक सवार लुटेरे पुलिस की मौजूदगी में ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर सड़क पर जा रहे आम आदमी को रोक कर उसका चालन कर बाइकों के पेपर तो रख लेती है। लेकिन लुटेरों पर कार्रवाई के नाम पर मुंह छिपा लेती है। जबकी मंजिल सैनी ने पुलिस को खास तौर पर र्निदेश जारी किये थे। कि चेकिंग के दौरान सिर्फ बाइक पर साथ जा रहे दो युवकों को पकड़ कर उनके नंबरों के आधार पर मालिक का पता लगाने के र्निदेश दिये थे।