
उत्तराखंड में 23 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं
Latest Update:मौसम लगातार करवट बदल रहा है। आज सुबह उत्तराखंड के कई जिलों में बादल छाए हुए थे। हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया था। बदलते मौसम के कारण समूचे राज्य में ठंड चरम पर पहुंच गई है। पर्वतीय इलाकों में सुबह खेत और सड़कों पर खूब पाला गिर रहा है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि कल यानी सोमवार से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है। उसके बाद 22-23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। 23 जनवरी को राज्य भर में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ ही 23 जनवरी को पांच जिलों में भारी बर्फबारी के आसार भी नजर आ रहे हैं।
आईएमडी ने 23 जनवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने भारी बर्फबारी से बिजली और दूरसंचार लाइनों में नुकसान होने, बर्फ से सड़कें अवरुद्ध होने का अंदेशा जताया है। आईएमडी ने बर्फबारी के दौरान वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही संबंधित विभागों को सुझाव दिया है कि बंद सड़कों को खोलने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं करें।
Published on:
19 Jan 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
