7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजबूत विक्षोभ सक्रिय:कल से तीन जिलों में बारिश, 23 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट

Latest Update:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम ने करवट बदल ली है। आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इधर, मौसम विभाग ने अब 22-23 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश और पांच जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। कल से 21 जनवरी तक तीन जिलों में बारिश का दौर चल सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 19, 2025

Rain and snowfall alert has been issued in Uttarakhand till January 23

उत्तराखंड में 23 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं

Latest Update:मौसम लगातार करवट बदल रहा है। आज सुबह उत्तराखंड के कई जिलों में बादल छाए हुए थे। हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ हो गया था। बदलते मौसम के कारण समूचे राज्य में ठंड चरम पर पहुंच गई है। पर्वतीय इलाकों में सुबह खेत और सड़कों पर खूब पाला गिर रहा है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि कल यानी सोमवार से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हो सकती है। उसके बाद 22-23 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। 23 जनवरी को राज्य भर में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। साथ ही 23 जनवरी को पांच जिलों में भारी बर्फबारी के आसार भी नजर आ रहे हैं।

बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने का खतरा

आईएमडी ने 23 जनवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने भारी बर्फबारी से बिजली और दूरसंचार लाइनों में नुकसान होने, बर्फ से सड़कें अवरुद्ध होने का अंदेशा जताया है। आईएमडी ने बर्फबारी के दौरान वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही संबंधित विभागों को सुझाव दिया है कि बंद सड़कों को खोलने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं करें।

ये भी पढ़ें- Latest forecast:22 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट, छह दिन तक बारिश