
arrested
लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने सोमवार को आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट की छात्रा को भगा कर ले जाने वाले शिक्षक अमरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह शिक्षक पिछले चार महीने से फरार चल रहा था। आलमबाग निवासी छात्रा आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट में इंटर की छात्रा थी।
बीते दिसंबर माह में शिक्षक अमरेंद्र छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। वह करीब एक महीने तक छात्र को लेकर वह कई जिलों में घूमता रहा। उसके बाद पुलिस और परिवारीजनों को उसके कानपुर में होने की सूचना लगी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से किसी तरह छात्र को घर लेकर आए। वहीं अमरेन्द्र पुलिस और परिजनों के आने की जानकारी मिल गई तो वह वहां से भाग गया। सोमवार को जब आरोपी शिक्षक आर्मी स्कूल पहुंचा। सूचना मिलने पर सेना पुलिस ने उसे स्कूल ज्वाइन करने से रोक दिया और हिरासत में ले लिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
