
File Photo of New Education Policy UGC
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, जॉब क्राइसिस को देखते हुए इंजीनियरिंग से यहाँ के स्टूडेंट्स का मोह भंग होने लगा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उत्तर प्रदेश में मौजूद इंजीनियरिंग कालेजों को मान्यता देने वाली अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं। जो ये दिखा रहे हैं कि कोरोना के दो साल बीतने के बाद अब यहाँ के स्टूडेंट इंजीनियर, आर्किटेक्ट नहीं बनना चाहते हैं।
यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में छुपा है बेरोजगारी का राज़
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार इस बार इंजीनियरिंग की लगभग 70 प्रतिशत सीटें अभी तक खाली हैं। जबकि दो बार काउंसिलिंग हो चुकी है। ऐसे में अब यहाँ बनें हुए हजारों की संख्या में इंजीनियरिंग कालेजों की क्या स्थिति होगी इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। इन सीटों के खाली होने के पीछे जॉब क्राइसिस और इंजीनियरों की बेरोजगारी प्रमुख तौर पर है।
कितनी सीटों पर कितने स्टूडेंट आए एडमिशन के लिए
बीटेक की कुल सीट 61660 में अब तक सिर्फ 16,077 लोगों ने एडमिशन कराया।
बीटेक एग्रीकल्चर की कुल सीट 569 में अब तक सिर्फ 32 सीटों पर एडमिशन कराया।
बीटेक बायो की कुल सीट 1688 में अब तक सिर्फ 258 सीटों पर एडमिशन कराया।
बीटेक इन डिजाइन की कुल सीट 22 जिसमें से सिर्फ 22 पर ही एडमिशन हुए।
बी आर्क की 447 सीट में सिर्फ 107 सीटों पर ही स्टूडेंट आए।
बीएफ़ए की 50 सीटों में सिर्फ 3 सीटों पर ही स्टूडेंट आए।
बीएफ़एडी की 106 सीट में सिर्फ 3 पर ही स्टूडेंट ने एडमिशन लिया।
बीएचएमसीटी की 718 सीटों में सिर्फ 11 पर एडमिशन लिया।
एमबीए की 22,410 सीटों में से सिर्फ 1349 पर स्टूडेंट आए।
एमबीए इंटीग्रेटेड की 527 सीटों में से सिर्फ 18 पर ही एडमिशन हुआ।
एमसीए की 4426 सीटों में से सिर्फ 1277 सीटों पर ही एडमिशन हुए।
वहीं इंटीग्रेटेड एमसीए कोर्स की कुल सीट 153 में से 12 पर ही स्टूडेंट आए हैं।
इस मामले पर जब एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि हमारे यहाँ स्पेशल काउंसिलिंग राउंड चलाकर स्टूडेंट के एडमिशन लिए जा रहे हैं। जिससे हर कोर्स में सीटों को भरा जा सके। वीश्व विद्यालय में सभी सीटों में प्रवेश लेने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।
Updated on:
26 Nov 2021 08:05 pm
Published on:
26 Nov 2021 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
