28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को हिला देने वाली खबर, आज खो सकती है अपना एक बड़ा सहयोगी, सपा-बसपा और कांग्रेस की भी टिकी निगाहें

यह नेता भारतीय जनता पार्टी को दे सकता है बड़ा झटका....

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Oct 27, 2018

Suheldev Bhartiya Samaj Party Om Prakash Rajbhar rally in lucknow

बीजेपी आज खो सकती है अपना एक बड़ा सहयोगी, भाजपा को हिला देने वाली खबर

लखनऊ. अपने बयानों के चलते योगी सरकार के लिए मुसीबत बने ओमप्रकाश राजभर सुभासपा के 16वें स्थापना दिवस के बहाने आज अपना दमखम दिखाने जा रहे हैं। लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP सुभासपा) के अध्यक्ष और योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर रैली करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजभर ने अपनी इस रैली में बीजेपी का कच्चा चिट्ठा खोलने और गठबंधन को लेकर विचार करने की बात कही थी। आज कुछ हद तक साफ हो जाएगा कि राजभर बीजेपी से किनारा करते हैं फिलहाल सरकार में बने रहते हैं।

राजभर का शक्ति प्रदर्शन

लखनऊ में होने वाली इस रैली को सुभासपा के लोग ऐतिहासिक बनाने का दावा कर रहे हैं। हजारों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक ट्रेन, बस और दूसरे निजी वाहनों से लखनऊ पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही राजभर के प्रभाव क्षेत्र वाले जिलों से कार्कर्ताओं का हुजूम भी रैली स्थल पर जमा हो चुका है। राजभर का दावा है कि यूपी की राजधानी में पार्टी की यह पहली रैली है और इसे हम ऐतिहासिक बनाएंगे। जानकारों के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर ने इस रैली के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करने का पूरा मन बना लिया है। साथ ही आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की आज की रैली पर बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों की निगाहें भी टिकी हैं। गठबंधन की ताक में लगे सपा और बसपा के साथ ही कांग्रेस भी राजभर के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

बीजेपी से तोड़ सकते हैं गठबंधन

रैली के मुदों की अगर बात करें तो उनमें यूपी राज्य पुनर्गठन, वेस्ट यूपी हाईकोर्ट बेंच, पूर्णरूप से शराबबंदी, सबको मुफ्त शिक्षा और आरक्षण में वर्गीकरण प्रमुख हैं। वहीं इसके अलावा राजभर बीजेपी पर लगातार आरक्षण संबंधी वादा पूरा नहीं करने का भी आरोप लगा रहे हैं। दरअसल राजभर पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण में अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। राजभर के मुताबिक इस मसले पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दो बार उनकी बातचीत हुई थी और शाह ने उनकी मांग पूरी करने का वादा किया था। अमित शाह के वादे की समय सीमा शुक्रवार को पूरी हो गई। इसलिए राजभर आज की रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के वादे की मियाद पूरी होने और वादा न निभाने का हवाला देकर बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं।

राजभर ने खुद लगाए पार्टी के झंडे

वहीं आज की रैली को लेकर ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि हम अपने पत्ते रैली में जनता के सामने ही खोलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीच अमित शाह से कोई बातचीत नहीं हुई। न ही उनकी एक भी मांग पूरी हुई। इसलिए अब आज की रैली में बड़ा फैसला होगा। आज की रैली को लेकर ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को खुद रमाबाई आंबेडकर मैदान पहुंचे और अपने हाथों से झंडे-बैनर लगाए। आपको बता दें कि सुभासपा की रैली के लिए झंडा बनाने में राजभर के साथ उनके पिता और उनके पुत्र कई दिनों से लगे हुए थे।