12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोते समय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, घटनास्थल से मिला महत्वपूर्ण सुराग

एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षणशव को कब्जे में लेकर किया जा रहा आवश्यक विधिक कार्यवाही शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा : एसपी

2 min read
Google source verification
सोते समय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, घटनास्थल से मिला महत्वपूर्ण सुराग

सोते समय युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, घटनास्थल से मिला महत्वपूर्ण सुराग

सुलतानपुर. जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है। बीती रात करीब दो बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जासापारा में छत पर सोए रहे एक युवक की गला काटकर सनसनीखेज हत्या कर देने की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फेल पुलिसिंग से लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी शिवहरी मीणा ने मौके पर जांच पड़ताल की। हत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, थाना गोसाईगंज क्षेत्र से जुड़ा है पूरा मामला थाना गोसाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-जासापारा पूरब पट्टी में राजेश पुत्र अमीरे उम्र-30 वर्ष रात को घर खाना पीने के बाद सोने के लिए अपनी छत पर चला गया। छत पर सोते समय रात करीब दो बजे के करीब राजेश पुत्र अमीरे 30 वर्ष की अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की वारदात की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा अपने साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम लेकर घटनास्थल गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव पहुंचे और वहां बारीकी से घटना के हर बिंदु का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने थाना प्रभारी को हत्यारों को जल्द पकड़ने का फरमान सुनाया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र :- घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण शिवराज ने बताया कि घटनास्थल का डाँग स्क्वाय़ड व फोरेन्सिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए है। शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है।

जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ा :- जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है। मंगलवार दिन में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में 25 हजार रुपए के एक इनामिया अपराधी को पकड़ने गई लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम के ऊपर ग्रामीणों के हमले में आई चोटों और क्राइम ब्रांच की कार को क्षतिग्रस्त कर देने की घटना सामने आई थी उसके बाद रात में एक और घटना हो गई।