21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी की छुट्टियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से

गर्मी की छुट्टियों में मायानगरी की ट्रेनों में उमड़ी भीड़ को लेकर रेलवे ने लखनऊ से मुंबई के बीच एसी प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Bharti

Mar 24, 2015

Special arrangements trains

Special arrangements trains

लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों में मायानगरी की ट्रेनों में उमड़ी भीड़ को लेकर रेलवे ने लखनऊ से मुंबई के बीच एसी प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुंबई सेन्ट्रल से समर स्पेशल ट्रेन दो अप्रैल से तो पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन से तीन अप्रैल से चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन दोनों ओर से 13-13 ट्रिप चलायी जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आलोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुंबई सेन्ट्रल-लखनऊ जं. एसी प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन (09013) मुंबई सेन्ट्रल से दो, नौ, 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई तथा चार, 11 व 18 जून को बृहस्पतिवार को रात 20.35 बजे चलकर अगले दिन 20.35 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में लखनऊ जंक्शन-मुंबई एसी प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन (09014) लखनऊ से तीन, दस, 17, 24 अप्रैल, एक, आठ, 15, 22, 29 मई तथा पांच, 12 व 19 जून को शुक्रवार रात 22.45 बजे चलकर अगले दिन 23.05 बजे पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव बोरीवली, सूरत, बड़ोदरा, झांसी व कानपुर में दिया गया है। 15 डिब्बों की इस ट्रेन में तीन सेकेण्ड एसी, नौ र्थड एसी, पेण्ट्रीकार व दो पावर कोच लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में अग्रिम आरक्षण की सुविधा दस पहले होगी, वह भी भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के वेबसाइट पर होगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का किराया डायनेमिक प्राइसिंग के तहत बेस फेयर, सामान्य किराया, तत्काल शुल्क जोड़कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image