
इस संडे लखनऊ के इस पार्क में कीजिए फुल मस्ती, पूरे परिवार की फ्री में होगी एंट्री, मिलेगी हर सुविधा
लखनऊ. अगर इस संडे आप फ्री हैं और परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क आइए। रविवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में के गेट नंबर एक पर खूब धमाल मचेगा। आपको पूरे परिवार संग खूब धमाल करने का मौका मिलेगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक के इंटरटेन की हर सुविधा इस दिन पार्क में मिलेगी। रविवार को एंट्री भी बिल्कुल मुफ्त है। मौमस में थोड़ी-थोड़ी सर्दी है, जो आपके घूमने के मजे कई गुना ज्यादा बढ़ा देगी।
एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में रविवार मिनी क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन समेत कई खेल बच्चों को खुश कर देंगे तो वहीं योगा, संगीत और चित्रकारी के तमाम कार्यक्रम बड़ों का दिन खास बनाएंगे। ग्रूमी ब्वॉयज का वाइलिन शो आपको खूब पसंद आएगा वहीं, डांस को-ऑर्डिनेटर अयाज शेख के साथ डांस करने का मौका भी मिलेगा। पर्वतीय छोलिया नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। जनेश्वर मिश्र पार्क में फुल मस्ती का टाइम सुबह साढ़े छह बजे से सुबह नौ बजे तक रहेगा।
क्या कार्यक्रम होंगे आकर्षण में
गायन, तलवारबाजी, फाइन आर्ट्स और क्ले मॉडलिंग, फैमिली गेम्स, पर्वतीय समाज का छोलिया नृत्य, कराटे, स्केटिंग, जिम्नास्टिक, व्यंग्य और वायलन वादन जनेश्वर मिश्र पार्क में प्रमुख आकर्षण के केंद्र होंगे।
Published on:
21 Nov 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
