30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nimbooz नींबू पानी है या फ्रूट जूस? अब इसका फैसला करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानिए पूरा मामला

Nimbooz : गर्मियों आपने अक्सर दुकानों में सजा हुआ निंबूज (Nimbooz) देखा और पिया होगा। लेकिन क्या आपके दिमाग कभी ऐसा आया कि निंबूज नींबू पानी है या फ्रूट जूस? इसी मुद्दे को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा, हालांकि इलहाबाद पीठ ने इसकी कैटगरी बता दी थी। पढ़िए पूरी खबर....

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Mar 28, 2022

nimbooz.jpg

गर्मियों के मौसम में नींबू पानी और तमाम तरह की एनर्जी ड्रिंक्स बाजारों में उपलब्ध रहती हैं। इनमें से ही एक साफ्ट ड्रिंक निंबूज है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि निंबूज नींबू पानी है या फ्रूट जूस। यदि नहीं भी सोचा होगा तो अब आपके दिमाग में भी ये प्रश्न जरूर आने लगा होगा। बता दें कि आपके इस सवाल की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी अब सुप्रीम कोर्ट ने ले लिया है। इससे पहले इलहाबाद की पीठ ने फ्रूट जूस कैटेगरी पर फैसला किया था।

निंबूज फ्रूट जूस है या नींबू पानी, ये सवाल अभी का नहीं बल्कि पिछले सात सालों से चर्चा में बना हुआ है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है, इस पर जल्द ही सुनवाई भी होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही तय हो पाएगा कि निम्बूज फ्रूट जूस कैटेगरी में आता है या लेमोनेड (Lemonade)। बता दें यह मामला इस प्रोडक्ट की एक्साइज ड्यूटी से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस पर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा होगी। वर्ष 2015 में आराधना फूड्स नाम की एक कंपनी ने साल 2015 में यह याचिका दायर की थी। मांग थी कि निम्बूज को 'फ्रूट पल्प या फ्रूट जूस' कैटेगरी के बजाय नींबू पानी के रूप में वर्गीकृत किया जाए। इस पर सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण की इलाहाबाद पीठ के न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता और न्यायमूर्ति पी वेंकट सुब्बा राव ने अपने फैसले में निम्बूज को फलों के रस पर आधारित कैटेगरी में रखा था।

ये भी पढ़ें : Weather: 31 मार्च तक जारी रहेगा गर्म हवाओं का कहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश केरेंगी फैसला

अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निंबूज की कैटेगरी साफ हो जाएगी। दायर की गई याचिका पर जस्टिस एमआर शाह और बीवी नागरत्न की दो न्यायाधीशों की पीठ द्वारा सुनवाई की जाएगी। एक बार देश के शीर्ष अदालत द्वारा मुद्दा तय किए जाने के बाद उत्पाद पर लगने वाला उत्पाद शुल्क निर्धारित करने की समस्या का निदान हो जाएगा।

Story Loader