
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा
Suryakumar Yadav: बुधवार को हुए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 81 रनों से हरा कर दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है। अगले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। फ्लाइट से सफर कर रही मुंबई इंडियंस की टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अपनी ही टीम के प्लेयर दाहिने हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सूर्यकुमार यादव गहरी नींद में सो रहे तिलक वर्मा के मुंह में नींबू निचोड़ते दिख रहे हैं।
एलिमिनेटर मैच के लिए अहमदाबाद जा रही थी टीम
दरअसल, एलिमिनेटर मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की पूरी टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। अगले क्वालीफायर मैच के लिए टीम मे नया जोश और नई ऊर्जा साफ तौर पर देखी जा सकती है। टीम के सारे सदस्य खुश हैं और माहौल को इन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाज तिलक वर्मा के साथ कुछ ऐसा मजाक किया जिससे पूरी टीम हंस पड़ी।
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, तिलक वर्मा सफर के दौरान गहरी नींद में सो रहे थें और उनकी मुंह हल्की खुली हुई थी। यह देख सूर्यकुमार यादव के मन में एक मजाक सूझी और उन्होंने एक नींबू लेकर तिलक वर्मा के मुंह में निचोड़ दिया। नींबू का स्वाद आते ही तिलक की आंख खुल गई और वह इधर-उधर देखने लगे। इसके बाद टीम के सभी प्लेयर्स हंसने लगे और उसके बाद तिलक को समझ आया कि टीम के लोगों ने उनके साथ मजाक किया है। सूर्या और तिलक के इस मजाकिया वीडियो को मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने कैप्शन में लिखा है कि "चैन से सोना है तो जाग जाओ"
अगला मैच 26 मई को होगा
बता दें कि खबर को बनाते समय इस वीडियो को करीब 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और उस पर लोगों ने तरह तरह के रिएक्शन दिए हैं। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को हराकर क्वालीफायर में जगह बना चुकी है। अब मुंबई का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से होगा। दूसरा क्वालीफायर मैच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जीतने वाली टीम का मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
Published on:
26 May 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
