14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: हिंदू धर्म पर टिप्पणी करके फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई एफआईआर

UP News: सप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिया गया बयान भड़काऊ और अपमानजनक हैं। जो कि समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाला है। यह एक संज्ञेय अपराध है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 28, 2023

swami_prasad_maurya.jpg

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

UP News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों हिंदू धर्म पर विवादित बयान दिया था। इस मामले पर अब वह बुरे तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिया गया बयान भड़काऊ और अपमानजनक हैं। जो कि समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाला है। यह एक संज्ञेय अपराध है।

यह भी पढ़ें: राजा भैया पर पत्नी भानवी सिंह ने लगाए कई संगीन आरोप, साली और टीवी पत्रकार से अवैध संबंध
ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है: स्वामी प्रसाद
दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म ही नहीं है। हिंदू धर्म केवल धोखा है। ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है। हिंदू धर्म पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को फंसाने की एक साजिश है। हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता। हमारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है।

इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपति पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग भले ही पागल होकर के हिंदू धर्म के लिए मरें पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालाक लोग हमें आदिवासी मानते हैं। ऐसा ही व्यवहार भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ हुआ। दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया।

बाबा आंबेडकर और ज्योतिबा फुले ने जातिवाद पर लंबा संघर्ष किया
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास और कालिदास मार्ग को गौमूत्र से पवित्र किया गया था क्योंकि वो पिछड़े समाज से आते हैं। बाबा आंबेडकर और ज्योतिबा फुले जैसे हमारे महापुरूषों ने एक लंबा संघर्ष किया जिसका नतीजा है कि आज हजारों साल की गुलामी से निजात पाकर हम सम्मान और स्वाभिमान के रास्ते पर चल पड़े है।

यह भी पढ़ें: अमरमणि त्रिपाठी के रिहाई को 4 दिन हो गए, लेकिन घर नहीं जा रहे, जानें इसके पीछे की वजह