
Swami Yatindra Ananad Giri Predict Narendra Modi PM For next 12 Years
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि मोदी अगले 12 और वर्षों तक शासन करेंगे। इसके बाद राष्ट्रवाद के नाम पर वह खुद ही प्रधानमंत्री पद त्याग देंगे और किसी योग्य शख्स को गद्दी सौपेंगे। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि मोदी के बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री पद पर सवार हो सकते हैं।स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने महाराज जीवनदीप पीठाधीश्वर उत्तराखंड ने महोबा में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने मुनव्वर राना और शाहरुख खान पर भी टिप्पणी की।
तालाब में सड़ी मछली के बराबर हैं मुनव्वर राना-स्वामी यतींद्र आनंद गिरि
स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी स्वयं ही राजनीति का त्याग कर एक बड़ी मिसाल कायम करेंगे व राजनीति का नया इतिहास रचेंगे और कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इसी के साथ उन्होंने योगी की जीत पर प्रदेश छोड़ कर जाने की बात करने वाले मुनव्वर राना पर निशाना साधा। स्वामी ने कहा कि इनकी जैसी मानसिकता के लोग भारत की धरती पर बोझ है। जिस देश के प्रति इनके देश में इतनी नफरत बसी हो, उस देश में रहने का अधिकार नहीं। उन्होंने कहा मुनव्वर राना जैसे लोग तालाब में सड़ी मछली के बराबर हैं।
शाहरुख खान को छोड़ देना चाहिए भारत
बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह देश छोड़ देना चाहिए। देश के 90 फीसदी मुसलमानों का डीएनए हिंदू है, वह हिंदू से मुसलमान बने हैं। अब ऐसे मुसलमानों को वापस हिंदू बन जाना चाहिए। इस्लाम में जाने वाला समाज वापस लौटने पर विश्व गुरु बनेगा।
Published on:
16 Mar 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
