स्वरूपानंद सरस्वती अपने कड़वे बयानों से के बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने सांई पूजा से सूखा पड़ने और शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं द्वारा पूजा करने से बलात्कार की घटना बढ़ने की बात कह दी। शंकराचार्य के नारी विरोधी बयान से आहत होकर राजधानी लखनऊ की बाल महिला संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जरी कर उनको हिन्दू संस्कृति का कलंक बताया।