
लखनऊ. खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के मकसद से उत्तर प्रदेश में आज से टी-20 मैचों की शुरुआत हुई है। खेल के क्षेत्र में खिलाडियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के मकसद मेधज स्पोर्ट्स क्लब ने यह आयोजन शुरू किया है। क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते 25 दिसम्बर से प्रथम मेधज टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी की शुरुआत लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम और एलडीए स्टेडियम अलीगंज में मैच आयोजित किये जायेगें। इस प्रतियोगिता के आयोजन में मेधज स्पोर्टस क्लब से रजिस्टर्ड टीमों के अलावा क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से रजिस्टर्ड ए श्रेणी की टीमें - साउंड इमेज, यूपी टिम्बर, अखिल इंफ्रा, ध्रुव अकादमी, एलडीए कोचिंग, इंडियन इलेविन और एनईआर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के संयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को पच्चीस हजार, उपविजेता को पंद्रह हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं गेदबाज को साढ़े सात हजार तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट को पन्द्रह हजार रूपये दिए जायेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मैच के 'मैन ऑफ द मैच' को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। मेधज टॉवर आशियाना पर आयोजित किये गये समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफियों का अनावरण तथा प्रत्येक टीमों को दी जाने वाली रंगीन ड्रेस का वितरण क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक समीर त्रिपाठी ने बताया कि क्लब द्वारा अगले वर्ष और बड़ी प्रतियोगिता कराने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है तथा इन मैचों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाडि़यों की प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है। इस दौरान अलका त्रिपाठी, गुंजन त्रिपाठी, हर्षा त्रिपाठी एवं क्लब के कोआर्डिनेटर रितेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
यह भी पढें - सिक्कों का बोझ कम करने के लिए आरबीआई की पहल
Published on:
25 Dec 2017 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
