लखनऊ। अगर
आप आम आदमी है तो फिलहाल दाल रोटी खा कर ही काम चलाएं। जिस तरह सब्जियों
के भाव पिछले दो हफ़्तों में बढ़ रहे हैं जेब पर बोझ लगातार बढ़। पिछले साल
इसी समय एक किलो अरहर की दाल एक दाम 200 रूपए तक छुए थे लेकिन फिलहाल इस
साल ये 55 के आस पास हैं। लेकिन टमाटर के आलावा अन्य रोज़मर्रा की
सब्जियों के दाम पिछले दो हफ़्तों में लगभग दुगने हो गए हैं।सितम्बर से पहले इनकी कीमतों में गिरावट आना मुश्किल है।