25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआरसीटीसी को भी दी मात, ऑनलाइन बुकिंग में सेंधमारी कर दोगुने दाम पर बेचा तत्काल टिकट

यूपी एसटीएफ ने आईआरसीटीसी को हैक कर फर्जी तरीके से तत्काल टिकट बनाकर उसे बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। ऑनलाइन बुकिंग में सेंधमारी करने वाले बस्ती के ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
आईआरसीटीसी को भी दी मात, ऑनलाइन बुकिंग में सेंधमारी कर दोगुने दाम पर बेचा तत्काल टिकट

आईआरसीटीसी को भी दी मात, ऑनलाइन बुकिंग में सेंधमारी कर दोगुने दाम पर बेचा तत्काल टिकट

लखनऊ. यूपी एसटीएफ ने आईआरसीटीसी को हैक कर फर्जी तरीके से तत्काल टिकट बनाकर उसे बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। ऑनलाइन बुकिंग में सेंधमारी करने वाले बस्ती के ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। यह एजेंट तत्काल प्लस, तत्काल कोडिंग, रेड मिर्ची, तेज समेत कई ऐप के माध्यम से ठगी करता था। पुलिस ने गैंग का भांडाफोड़ करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बस्ती के छावनी, मलौली निवासी सद्दाम हुसैन अंसारी के रूप में हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस काम में रेलवे के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। उनकी भी तलाश जारी है।

ब्लैक में बेचते थे टिकट

एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह के अनुसार, जिनका टिकट निकालना होता है, उनका ब्योरा ये लोग पहले ही एक्सटेंशन के जरिये भर देते थे। इससे ये लोग 60 सेकेण्ड में ही टिकट बना लेते थे। जबकि रेलवे बुकिंग काउन्टर पर एक टिकट बनाने में करीब दो से ढाई मिनट का समय लगता है। इस कारण इस गिरोह की वजह से आम आदमी को तत्काल टिकट का फायदा नहीं मिल पाता था। ये लोग टिकट को नॉर्मल टिकट के रेट के मुकाबले दोगुने दाम पर बेचते थे।

पड़ताल करने पर खुला राज

पुलिस को सूचना मिली थी कि मलौली कस्बे से अवैध एक्स्टेंशन की बिक्री की जा रही है। इन एक्सटेंशन के जरिये ही तत्काल टिकट निकाल कर उनकी अवैध तरीके से बिक्री कर जालसाजी हो रही है। पड़ताल करने पर सामने आया कि सद्दाम अपने घर पर अंसारी टूर एंड ट्रैवेल्स नाम से आफिस खोले हुए हैं। इसमें रेलवे के ई-टिकट व जनसेवा केंद्र के काम की आंड़ में यह फर्जीवाड़ा किया जाता है। इसके साथ ही सद्दाम के कार्य के अन्य राज भी खुले हैं। उसके जरिये ये काम उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई प्रदेशों में किया जा रहा है। सद्दाम के घर से 245 टिकट, दो तत्काल टिकट, लैपटाप, मोबाइल फोन, कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अदालत का समय बर्बाद करने के लिए यूपी सरकार पर लगा 15 हजार का जुर्माना