7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पब्जी खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां के सीने में उतार दीं 6 गोलियां, तीन दिन तक बैठा रहा शव के पास

पब्जी ने एक बार फिर एक घर को तबाह कर दिया है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है जहां पब्जी खेलने से रोकने पर एक बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं वह तीन दिन तक घर के अंदर ही मां के शव के साथ रहा। घर से बदबू आने के बाद मामले का खुलासा हो सका।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Jun 08, 2022

teenage-boy-kills-mother-for-pubg-game-in-lucknow.jpg

पब्जी खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां के सीने में उतार दीं 6 गोलियां, तीन दिन तक बैठा रहा शव के पास।

राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग बेटे ने पब्जी खेलने से रोकने पर मां की गोली मारकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं वह तीन दिन तक घर के अंदर ही मां के शव के साथ रहा। घर से बदबू आने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो कमरे के अंदर 40 वर्षीय महिला साधना सिंह का शव मिला। पुलिस ने शव के पास से ही एक पिस्टल बरामद की। जब इस संबंध में पुलिस ने मृतका के 16 वर्षीय बेटे पूछताछ की तो उसने कहा कि घर की बिजली ठीक करने आए एक व्यक्ति ने मां की हत्या की है। इस पर पुलिस को कुछ शक हुआ तो मृतका की 10 वर्षीय बेटी से पूछताछ की गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि मृतका साधना सिंह के पति आर्मी में जेसीओ हैं और वर्तमान में आसनसोल पश्चिम बंगाल में पदस्थ हैं। पीजीआई क्षेत्र में साधना सिंह अपने 16 साल वर्षीय बेटे और 10 वर्षीय बेटी के साथ रहती थीं। एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि मृतका के बेटे ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे मोबाइल गेम पब्जी और सोशल मीडिया की लत है।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर रही थी युवती, खाते से उड़े एक लाख रुपए

हमेशा मोबाइल से दूर रहने का दबाव डालती थी मां

आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि मां हमेशा उस पर सोशल मीडिया के साथ मोबाइल से दूर रहने का दबाव डालती थी। रविवार को भी मां ने पब्जी गेम खेलने लिए डांटा था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि रविवार दिन में करीब 3 बजे मां सो रही थी। इसी बीच उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां को 6 गोलियां मार दीं और बहन को धमकाया कि वह किसी के सामने इसका जिक्र नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें- बुलडोजर चलने पर भड़के पत्थरबाज, CM Yogi के निर्देश सौ इमारतों पर चलेगा बुलडोजर

तीन दिनों तक शव ठिकाने लगाने की करता रहा कोशिश

रविवार से लेकर मंगलवार रात तक आरोपी बेटा मां के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करता रहा। उसने मां के शव को जलाने का भी प्रयास किया। मंगलवार देर शाम जब घर से बदबू आने लगी ताे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके इस पूरे मामले का खुलासा हो सका। पड़ोसियों ने बताया हत्या करने के बाद भी आरोपी बेटा सामान्य था। दोस्तों के साथ खेल भी रहा था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ नाबालिग बच्चों के लिए बनाए गए कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।