
पब्जी खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने मां के सीने में उतार दीं 6 गोलियां, तीन दिन तक बैठा रहा शव के पास।
राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग बेटे ने पब्जी खेलने से रोकने पर मां की गोली मारकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं वह तीन दिन तक घर के अंदर ही मां के शव के साथ रहा। घर से बदबू आने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो कमरे के अंदर 40 वर्षीय महिला साधना सिंह का शव मिला। पुलिस ने शव के पास से ही एक पिस्टल बरामद की। जब इस संबंध में पुलिस ने मृतका के 16 वर्षीय बेटे पूछताछ की तो उसने कहा कि घर की बिजली ठीक करने आए एक व्यक्ति ने मां की हत्या की है। इस पर पुलिस को कुछ शक हुआ तो मृतका की 10 वर्षीय बेटी से पूछताछ की गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि मृतका साधना सिंह के पति आर्मी में जेसीओ हैं और वर्तमान में आसनसोल पश्चिम बंगाल में पदस्थ हैं। पीजीआई क्षेत्र में साधना सिंह अपने 16 साल वर्षीय बेटे और 10 वर्षीय बेटी के साथ रहती थीं। एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि मृतका के बेटे ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे मोबाइल गेम पब्जी और सोशल मीडिया की लत है।
हमेशा मोबाइल से दूर रहने का दबाव डालती थी मां
आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि मां हमेशा उस पर सोशल मीडिया के साथ मोबाइल से दूर रहने का दबाव डालती थी। रविवार को भी मां ने पब्जी गेम खेलने लिए डांटा था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि रविवार दिन में करीब 3 बजे मां सो रही थी। इसी बीच उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां को 6 गोलियां मार दीं और बहन को धमकाया कि वह किसी के सामने इसका जिक्र नहीं करेगी।
तीन दिनों तक शव ठिकाने लगाने की करता रहा कोशिश
रविवार से लेकर मंगलवार रात तक आरोपी बेटा मां के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करता रहा। उसने मां के शव को जलाने का भी प्रयास किया। मंगलवार देर शाम जब घर से बदबू आने लगी ताे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके इस पूरे मामले का खुलासा हो सका। पड़ोसियों ने बताया हत्या करने के बाद भी आरोपी बेटा सामान्य था। दोस्तों के साथ खेल भी रहा था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ नाबालिग बच्चों के लिए बनाए गए कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।
Published on:
08 Jun 2022 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
