scriptTeenagers के लिए योगी सरकार जल्द शुरू करेगी ये खास योजना, जानें क्या मिलेगी सुविधा | Teenager counselor clinic will open by UP gov. | Patrika News

Teenagers के लिए योगी सरकार जल्द शुरू करेगी ये खास योजना, जानें क्या मिलेगी सुविधा

locationलखनऊPublished: May 04, 2022 09:50:30 am

Submitted by:

Prashant Mishra

किशोरों को यौन रोगों, कम उम्र में शादी से आने वाली समस्याएं। नशा उन्मूलन, संचार रोग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। किशोर काउंसलर को अपनी समस्या भी बता सकेंगे यदि समस्या गंभीर होगी तो उन्हें जिला अस्पताल यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।

kisor2.jpg
Teenager counseling clinic किशोरों की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के हर मंडल में दो इंटर कॉलेजों में किशोर स्वास्थ्य क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है। इन क्लीनिक में दो से तीन अध्यापकों को काउंसलर बनाया जाएगा। यह अध्यापक क्लीनिक का संचालन करेंगे। इन क्लीनिक मंडल के सभी जिले से किशोर व किशोरियां आ सकेंगे। स्वास्थ विभाग की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन की मुहर लगने के बाद मंडल के दो-दो इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। ‌
अध्यापक होंगे ट्रेंड

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 10 से 19 वर्ष के युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत कॉलेजों में क्लीनिक खोलने की तैयारी है। इन कॉलेजों में दो से तीन अध्यापकों को स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षित करेगा। विज्ञान के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह अध्यापक काउंसलर के रूप में संबंधित इंटर कॉलेजों के साथ ही अन्य कॉलेजों के किशोरों की भी काउंसलिंग करेंगे
इन समस्याओं का होगा समाधान

किशोरों को यौन रोगों, कम उम्र में शादी से आने वाली समस्याएं। नशा उन्मूलन, संचार रोग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। किशोर काउंसलर को अपनी समस्या भी बता सकेंगे यदि समस्या गंभीर होगी तो उन्हें जिला अस्पताल यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा।
क्या कहते हैं जानकार

आनंद कुमार अग्रवाल उप महाप्रबंधक किशोर स्वास्थ्य ने बताया कि पहले चरण में हर मंडल में दो-दो क्लीनिक खोलने की तैयारी है। भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर हर जिले में की जाएगी जिन अध्यापकों को काउंसलर बनाया जाएगा उन्हें एक हाजार रुपये 1000 मानदेय के तौर पर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो