29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी लखनऊ में जीरो डिग्री पर पहुंचा पारा, टूटा रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों में राहत के कोई आसार नहीं

घने कोहरे ने नए साल का स्वागत किया। कोहरा बढ़ने से ठंड के साथ-साछ गलन भी बढ़ गई है। आलम यह रहा कि राजधानी लखनऊ और मथुरा में नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी। यहां का न्यूनतम पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
राजधानी लखनऊ में जीरो डिग्री पर पहुंचा पारा, टूटा रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों में राहत के कोई आसार नहीं

राजधानी लखनऊ में जीरो डिग्री पर पहुंचा पारा, टूटा रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों में राहत के कोई आसार नहीं

लखनऊ. घने कोहरे ने नए साल का स्वागत किया। कोहरा बढ़ने से ठंड के साथ-साछ गलन भी बढ़ गई है। आलम यह रहा कि राजधानी लखनऊ और मथुरा में नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ी। यहां का न्यूनतम पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया। साल की पहली सुबह शहर में कोहरे की चादर छाई रही, जिस वजह से हाईवे पर घना कोहरा बना रहा। शनिवार को भी ठिठुरन बरकरार रही। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के पास विक्षोभ बनने से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पश्चिमी यूपी में बादल छाए रहेंगे। अगले 48 घंटों तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। छह जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी हवाएं भी चलती रहेंगी जिससे कि शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग ने तीन से पांच जनवरी तक बारिश की आशंका जताई है। जेपी गुप्ता ने कहा नव वर्ष के शुरुआती दिनों में बादल छाए रहेंगे। 3,4 व 5 जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्कि वर्षा होने या ओलावृष्टि होने की संभावना है। लखनऊ व आसपास के जिले बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। वहीं वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।

सर्दी की मार रहेगी बरकरार

मौसम विभाग के पूवार्नुमान केंद्र के मुताबिक सर्दी की मार बरकरार रहेगी। दोपहर में बादलों की लुकाछिपी बनी रहेगी और दिन में तापमान दो से तीन डिग्री तक कम हो सकता है। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा बादलों के छाने के बाद हो सकता है।

कोहरे से उड़ानें प्रभावित

कोहरे का असर विमान सेवाओं पर पड़ रहा है। करीब आधा दर्जन उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। विमान कंपनी स्पाइसजेट की फ्लाईट्स पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी का असर देखा जा सकता है। मौसम में बदलाव की वजह से कानपुर, शिरडी, गुवाहाटी की फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। इसी तरह ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। कोहरे को देखते हुए रेलवे अवध आसाम एक्सप्रेस को 31 जनवरी तक निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन अब दो फरवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 26 जनवरी तक, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल 31 जनवरी तक नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें:बर्फीली हवाओं से शून्य के करीब पहुंचा राजधानी का पारा, साल के पहले ही दिन दर्ज हुआ 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान

ये भी पढ़ें: 41 कोल्ड चेन प्वाइंट पर रखी जाएगी कोरोना वैक्सीन, 24 घंटे रहेगी पुलिस की निगरानी

Story Loader