12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी के इन दस छात्रों को ताइवान में मिलेगी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध संस्थानों के दस बीटेक स्टूडेंट्स का चयन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हुआ है।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jan 13, 2017

scholorship

scholorship

लखनऊ.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सम्बद्ध संस्थानों के दस बीटेक स्टूडेंट्स का चयन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हुआ है। ये स्टूडेंट्स इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट वर्क के लिए ताइवान जाएंगे। ताइवान की चार यूनिवर्सिटी एनटीयू, एनटीयूटी, एनटीएचयू और एनसीटीयू के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एवं प्रोजेक्ट वर्क प्रोग्राम के तहत भारत में एक लिखित परीक्षा करवाई गई थी जिसमें 400 स्टूडेंट्स ने सहभाग किया था। लिखित परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू करवाया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के10 स्टूडेंट चयनित हुए। इसमें थर्ड ईयर के 7 और फोर्थ ईयर के 3 स्टूडेंट शामिल हैं।


यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. मनीष गौड़ ने बताया कि तृतीय वर्ष के विद्यार्थी समर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग थर्ड और फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट के 6 महीने के लिए ताइवान जाएंगे।


चयनित स्टूडेंट्स के नाम-


1. आशिमा अरोरा बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग (ईसीई) थर्ड ईयर , श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी।


2. अंकुर बीटेक मकैनिकल इंजीनियरिंग (एमई) फोर्थ ईयर, पीएसआईटी, कानपुर।


3. किशन छाबरा मकैनिकल इंजीनियरिंग (एमई) फोर्थ ईयर, पीएसआईटी, कानपुर|।


4. अभिनव राठी, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग (ईसीई) थर्ड ईयर, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद।


5. अनुराग चौरसिया बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग (ईसीई) थर्ड ईयर, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद।


6. अर्पण जैन, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग (ईसीई) थर्ड ईयर, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद।


7. सौरभ सिंह चौहान, बीटेक मकैनिकल इंजीनियरिंग (एमई) थर्ड ईयर, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद।


8. अमूल्य अनुराग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग (ईसीई) थर्ड ईयर, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा।


9. सुमित के. शर्मा, बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई) थर्ड ईयर, गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा।


10. सिफ्फी सिंह, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग फोर्थ ईयर, गलगोटिया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा।

ये भी पढ़ें

image

aktu

बैठक के दौरान लिए गये मुख्य निर्णय:


संबंधित खबरें

- चांसलर गोल्ड मेडल पाने वाली आयुषी अग्रवाल रोल नम्बर 1202713031 को विवि की तरफ से 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि भी प्रदान की जाएगी।


-स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का यौक्तीकरण (रेशनलाइजेशन) किए जाने पर सहमति बनी।


- विवि के पीएचडी पाठ्यक्रम में इस बार 47 शोध छात्रों को उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति प्रदान की गयी। साथ ही एमटेक में 352, एमफार्म में 142, एमआर्क में 2, एमबीए में 7745, एमसीए में 2663, बीटेक में 50438, बीफार्म में 1769, बीआर्क में 154, बीएफएडी में 16, बीएचएमसीटी में 101 विद्यार्थियों को 14 वें दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्रदान करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया|


-14 वें दीक्षान्त समारोह में 17 स्वर्ण, 16 रजत एवं 16 कांस्य पदक प्रदान किए जा रहे हैं| साथ ही विवि के राजकीय संस्थानों के विद्यार्थियों को 5 स्वर्ण, 5 रजत एवं 5 कांस्य पदक प्रदान किए जा रहे हैं। 1 चांसलर गोल्ड मेडल के साथ कुल 65 मेडल प्रदान किए जाने पर समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।


-जुलाई सत्र से विवि के नोएडा स्थित कैंपस में इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन का संचालन किया जाएगा। इस इंस्टीट्यूट में दो कोर्सेस बीसेड (बेचलर ऑफ़ डिज़ाइन) एवं एमसेड (मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन) चलाया जाएगा> इसमें प्रवेश के लिए Common Entrance Exam for Design 2017 (CEED) एवं Undergraduate Common Entrance Exam for Design 2017(UCEED) के चयनित अभ्यथियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही विवि अपनी प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकता है।

ये भी पढ़ें

image