8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में TET, CTET पास युवाओं ने SCERT कार्यालय का किया घेराव,की ये मांग

UP 69000 Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़ी शिक्षकों की सीट को लेकर गुरूवार को सैकड़ों की तादाद छात्र लखनऊ स्थित SCERT दफ्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किए ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 23, 2023

69000 teacher recruitment

प्रदर्शन करते छात्र

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़ी शिक्षकों की सीट को लेकर काफी समय से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज यानी गुरूवार को भारी संख्या में छात्रों ने लखनऊ स्थित SCERT दफ्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।

पिछले 5 सालों में नहीं हुई भर्ती
दरअसल, 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायलय के आदेश के बाद से खारिज हुई 6800 OBC वर्ग के उम्मीदवारों की लिस्ट पर घमासान मचा हुआ है। आज लखनऊ में SCERT दफ्तर का छात्रों ने घेराव किया। छात्रों का कहना है लाखों उम्मीदवार CTET और TET पास कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 50 हजार से अधिक शिक्षक के पद रिक्त हैं। इसके बावजूद पिछले पांच सालों से कोई भर्ती नहीं हुई है।

अखिलेश यादव ने युवाओं के समर्थन में किया ट्वीट
छात्रों ने जल्द शिक्षक भर्ती को लेकर नॉटीफिकेशन जारी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विपक्षी पार्टियों का सहयोग मिलने के बाद उनके प्रदर्शन को और मजबूती मिल रही है। बुधवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पक्ष में ट्वीट भी किया था। इसके अलावा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने इस मामले में OBC अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज उठाते हुए सरकार पर हमला बोला था।


यह भी पढ़ें: हरदोई डबल मर्डर केस में दोषियों को फांसी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े परिजन

ये है पूरा मामला
प्रदर्शनकारियों का कहना कि शिक्षक के 69 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के दौरान OBC आरक्षण के नियमों को दरकिनार किया गया है। कमीशन के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने माना था कि इसमें चूक हुई है। बाद में इस वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से सूची जारी करके सरकार ने भर्ती का आश्वासन दिया था। इस बीच मामला अदालत तक पहुंचा था इसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 6800 उम्मीदवारों की लिस्ट खारिज कर दी थी।