
Discount on Electric Vehicles: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को अनुदान देने की व्यवस्था है। यह अनुदान दोपहिया वाहन पर 5,000 और चार पहिया वाहन पर एक लाख रुपये है। यह छूट अक्तूबर 2023 में समाप्त हो गई थी। अब राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलने वाली छूट अक्तूबर 2027 तक बढ़ा दी है।
प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए अनुदान देने की व्यवस्था थी। यह अनुदान दोपहिया वाहन पर 5,000 रुपये और चार पहिया वाहन पर एक लाख रुपये तक था। इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर मिलने वाली छूट सिर्फ एक साल के लिए थी, जो अक्टूबर 2023 में समाप्त हो गई थी। अब उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 में संसोधन को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी।
वहीं, इससे पहले सरकार ने हाइब्रिड कार खरीदने वालों के लिए बड़ा तोहफा दिया था। इसके मुताबिक, अगर कोई यूपी का कोई सख्श हाइब्रिड कार टोयोटा हायराइडर एसयूवी या हायक्रॉस एमपीवी खरीदने का प्लान बना रहा है, तो उसे लाखों रुपये का फायदा हो सकता है। इसके साथ ही होंडा सिटी, मारुति ग्रैंड विटारा या इनविक्टो जैसी कारों की खरीद पर भी लाखों रुपये की बचत मिल सकती है।
दरअसल, योगी सरकार ने नई पॉलिसी (Uttar Pradesh Government Policy) लांच की है, जिसे 5 जुलाई से लागू भी कर दिया गया है। इस पॉलिसी के तहत स्ट्रांग हाइब्रिड कार और SUVs पर लगने वाले रोड टैक्स पर 100 फीसदी की कटौती की गई है। इससे इन हाइब्रिड कारों की कीमत में भारी कमी हुई है। सरकार ने ये फैसला राज्य में इस तरह की कारों की सेल को बढ़ाने के लिए लिया है।
Published on:
16 Jul 2024 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
