Video: बारिश के बाद भी उमस करेगी परेशान
देश के कई राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिन तक गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दक्षिण यूपी यानी इलाहाबाद, चित्रकूट, झांसी और मिर्जापुर में तापमान भी बढ़ेगा। हालांकि, मंगलवार से बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन उससे पहले लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। अभी तक प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म शहर 43 डिग्री सेल्सियस झांसी में रेकॉर्ड किया गया है।