
जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ
राजधानी के गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का अब होगा कायाकल्प इसको लेकर एलडीए वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं।
बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क के मुख्य स्थानों पर नई लाइटों के साथ ही झूले भी लगाए जाएंगे। साथ ही पुराने हो चुके म्यूजिक सिस्टमों को भी नए अपग्रेड वर्जन के साथ बदला जाएगा।
पार्किंग में भी लाइटों की संख्या बढ़ाई जाएः वीसी
इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेट नंबर.4 के आसपास काफी अंधेरा रहता है। लिहाजा गेट के निकट मुख्य मार्ग पर हाई मास्ट लाइट लगाने के साथ पार्किंग में भी लाइटों की संख्या बढ़ाई जाएं। तो वहीं पार्क के गेट नंबर.6 के पास जिन स्थानों पर अंधेरा रहता है। वहां पर फ्लड लाइटें लगाकर पेड़ों को फसाड किया जाए।
बंद और खराब लाइटें एक हफ्ते के अंदर ठीक करा लिया जाएः डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्क के अंदर लगी सभी लाइटों को भी चेक कर लिया जाए तथा जो लाइटें खराब हैं। उन्हें एक हफ्ते के अंदर ठीक करा लिया जाए।
Published on:
04 Apr 2023 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
