16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनेश्वर मिश्र पार्क की बदलेगी तस्वीर, जानें कैैसा होगा पार्क का कायाकल्प

राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क के कायाकप्ल को लेकर एलडीए वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Apr 04, 2023

जनेश्वर मिश्र पार्क की बदलेगी तस्वीर, जानें कैैसा होगा पार्क का कायाकल्प

जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ

राजधानी के गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का अब होगा कायाकल्प इसको लेकर एलडीए वीसी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं।

बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क के मुख्य स्थानों पर नई लाइटों के साथ ही झूले भी लगाए जाएंगे। साथ ही पुराने हो चुके म्यूजिक सिस्टमों को भी नए अपग्रेड वर्जन के साथ बदला जाएगा।

पार्किंग में भी लाइटों की संख्या बढ़ाई जाएः वीसी

इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेट नंबर.4 के आसपास काफी अंधेरा रहता है। लिहाजा गेट के निकट मुख्य मार्ग पर हाई मास्ट लाइट लगाने के साथ पार्किंग में भी लाइटों की संख्या बढ़ाई जाएं। तो वहीं पार्क के गेट नंबर.6 के पास जिन स्थानों पर अंधेरा रहता है। वहां पर फ्लड लाइटें लगाकर पेड़ों को फसाड किया जाए।

बंद और खराब लाइटें एक हफ्ते के अंदर ठीक करा लिया जाएः डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्क के अंदर लगी सभी लाइटों को भी चेक कर लिया जाए तथा जो लाइटें खराब हैं। उन्हें एक हफ्ते के अंदर ठीक करा लिया जाए।