लखनऊ. लखनऊ एक शानदार शहर है और पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक होटल राजधानी में खुले हैं, लेकिन अब एक ऐसा होटल शहर में खुल गया है जिसमें इंटरनेशनल सलून एवं स्पा, सबसे बड़ा गेमिंग जोन, 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 4-4 रूफ टाॅप रेस्टोरेन्ट, 24 घंटे खुलने वाली काॅफी शाॅप, बाॅरबीक्यू रेस्टोरेण्ट एवं बहुत कुछ है। लखनऊ, हजरतगंज से 9 किमी की दूरी पर सेवा हॉस्पिटल के पास सीतापुर रोड पर ‘द रेवान्ता होटल‘ का उद्घाटन किया गया।