21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार लग्जरी होटल ‘द रेवान्ता‘ का हुआ भव्य उद्घाटन, पहुंचे मिस्टर इंडिया

‘द रेवान्ता होटल‘ शानदार स्थान और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करेगा।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Sep 25, 2016

Revanta

Revanta

लखनऊ. लखनऊ एक शानदार शहर है और पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक होटल राजधानी में खुले हैं, लेकिन अब एक ऐसा होटल शहर में खुल गया है जिसमें इंटरनेशनल सलून एवं स्पा, सबसे बड़ा गेमिंग जोन, 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 4-4 रूफ टाॅप रेस्टोरेन्ट, 24 घंटे खुलने वाली काॅफी शाॅप, बाॅरबीक्यू रेस्टोरेण्ट एवं बहुत कुछ है। लखनऊ, हजरतगंज से 9 किमी की दूरी पर सेवा हॉस्पिटल के पास सीतापुर रोड पर ‘द रेवान्ता होटल‘ का उद्घाटन किया गया।

होटल के मालिक रवीन्द्र कुमार वर्मा एवं होटल के जनरल मैनेजर अजय शुक्ला ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। रवीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि होटल सच्ची लखनवी “मेहमान नवाजी“ का अनुभव करायेगा। ‘द रेवान्ता होटल‘ शानदार स्थान और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करेगा। यहॉ पर सभी सुविधाओं से युक्त 50 कमरे आपकी हर जरूरत को पूरा करते हैं। 2 बैंक्वेट हॉल (8000 एवं 8200 स्क्वायर फुट), 1 बोर्डरूम एवं 1 लाॅन (6000 स्क्वायर फुट) के साथ यह होटल आपके किसी भी छोटे या बड़े कॉर्पोरेट या निजी आयोजन को सहजता से पूरा करने में सक्षम है एवं तमाम सुख सविधाओं से लैस यह होटल लखनऊ ही नहीं पूरे यू0पी0 की होटल इंडस्ट्री में नए आयाम हासिल करेगा।

होटल के जनरल मैनेजर अजय शुक्ला ने बताया कि हम इस होटल में बहुत सी ऐसी चीजे लेकर आए हैं, जो लखनऊ ही नहीं यूपी में भी पहली बार है। हम होटल में 4 स्पैशियलेटी रूफ टाॅप रेसटोरेण्ट लेकर आये हैं साथ ही 24 घंटे खुला रहने वाला कॉफी शाॅप, एक और ओपेन रेस्टारेन्ट जिसमें लाइव किचन एवं फाउटेन भी है जिसका नाम ‘बारादरी‘ है साथ ही अवधि एवं मुगलई फूड के शौकीन लोगों के लिये ‘कबाब एवं करी रेस्टारेण्ट‘ एवं बारब्की-क्यू फूड के लिये ‘लण्डन स्ट्रीट‘ रेस्टारेण्ट लेकर आए हैं एवं उन्होंने बताया कि जो सबसे खास है हमारे होटल में वह है यू0पी का सबसे बड़ा स्पा एवं सलून 3250 स्क्वायर फुट एरिया में है जिसकी सारी टीम थाईलैण्ड से आई है साथ ही यू0पी0 का सबसे बड़ा गेमिंग जोन जिसमें बाॅलिंग के 4 प्लेटफाॅर्म, लेजरटेक गेम्स एवं भारत में पहली बार 12डी मिनी थियेटर साथ ही डिस्को थेक एवं बार भी है जो प्रायः अक्टूबर-नवंबर में चालू किया जायेगा।

‘द रेवान्ता होटल‘ का उद्घाटन एक उल्लास पूर्ण समारोह में माननीय न्यायामूर्ति शशिकांत, इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा किया गया। इस मौके पर होटल के मालिक श्री रवीन्द्र कुमार वर्मा एवं होटल के जनरल मैनेजर श्री अजय शुक्ला समेत भारी संख्या में गण्मान्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसने उद्घाटन समारोह में ग्लैमर का तड़का लगाया। इस फैशन शो के शो स्टाॅपर रहे मिस्टर इंडिया ग्रेसिम 2006 सौरभ राॅय साथ ही इस अनावरण समारोह में मशहूर शेफ मनोज राॅय मौजूद रहे। इस मौके पर गजल नाइट का भी आयोजन किया गया जिसमें गजल गायक कमाल खान ने अपनी गजलों से समां बांध दिया।

‘द रेवान्ता होटल‘ में पहले कदम पर ही आपको इसकी भव्यता का अंदाजा हो जाएगा। यह शानदार लग्जरी होटल पहली ही नजर में अपने मेहमानों को आकर्षित करता है। सभी सुविधाओं से लैस यह होटल शहर की भाग दौड़ और भीड़ से दूर शांत प्राकृतिक वातावरण में स्थित है।