7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म:25 अक्तूबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, जल्द जारी होगा शेड्यूल

Student Union Elections:छात्रसंघ चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के कुमाऊं विवि के सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 25 अक्तूबर को संपन्न होंगे। कुल सचिव ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होते ही कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 11, 2024

Student union elections will be held in Kumaon University on 25th October

कुमाऊं विवि में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे

Student Union Elections:छात्रसंघ चुनाव का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं विवि में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परिसर और महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होंगी। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे छात्र नेताओं ने तिथि घोषित नहीं करने पर विश्वविद्यालय मुख्यालय में आंदोलन शुरू कर दिया था। सोमवार से शुरू हुए आंदोलन में प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकालीन धरना एवं भूख हड़ताल की जा रही थी। इस दौरान गुरुवार देर रात्रि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है।

छात्रनेता हुए एक्टिव

छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही छात्र नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। शासन स्तर पर छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर तथा कॉलेजों में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से आंदोलित छात्रों से भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की गई है। कुलसचिव ने बताया कि कुविवि में चुनाव को लेकर शासन से सहमति प्रदान की गई है। 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्रों ने आंदोलन भी समाप्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- मुस्लिम युवक ने किशोरी से किया रेप, क्षेत्र में भारी तनाव, पीएसी तैनात, हाईवे जाम

बैनर-पोस्टरों से पटे कॉलेज

छात्रसंघ चुनाव की राज्य के सभी कॉलेजों में तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थी। संभावित दावेदारों ने अचानक कॉलेजों में सक्रियता बढ़ाते हुए छात्रों की समस्याओं को उठाना शुरू कर दिया था। कॉलेज परिसर ही नहीं बाजार भी छात्र नेताओं के पोस्टरों से पट चुके हैं। साथ ही धरने-प्रदर्शन और आंदोलन भी तेज होने लगे हैं। कई बार छात्रगुटों में संघर्ष भी हो चुका है। बीते दिनों हल्द्वानी में छात्र गुटों में बड़ी झड़प भी हो चुकी है।