21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uniform Civil Code:यूसीसी नियमावली में होंगे बदलाव, उच्च स्तरीय बैठक लिया जाएगा बड़ा फैसला

Uniform Civil Code:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के दो महीने के बाद ही इस कानून के कुछ प्रावधानों में व्यवहारिक दिक्कतें पैदा होने लगी हैं। इसी को देखते हुए अब यूसीसी नियमावली में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 27, 2025

There will be a change in the UCC rules in Uttarakhand

उत्तराखंड में यूसीसी नियमावली में बदलाव होगा

Uniform Civil Code:समान नागरिक संहिता के प्रावधानों में व्यवहारिक दिक्कतें आने लगी हैं। उत्तराखंड में इसी साल 27 जनवरी को यूसीसी लागू हुई थी। नया कानून लागू होने के बाद कुछ व्यावहारिक दिक्कतें सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए कुछ नियमों में परिवर्तन के लिए शासन स्तर पर होमवर्क किया जा रहा है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल्द होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। राज्य गृह विभाग की ओर से इसे लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। राज्य में यूसीसी लागू होने के बाद से धार्मिक स्वतंत्रता, व्यक्तिगत स्वायत्तता व गोपनीयता को लेकर तमाम सियासी दलों के साथ विभिन्न संगठन भी चिंता जता रहे हैं। उनका तर्क है कि यूसीसी, निजी अधिकारों का उल्लंघन करता है। विशेष रूप से लिव-इन रिलेशनशिप के अनिवार्य पंजीकरण जैसे प्रावधानों का विरोध हो रहा है। कुछ समूह, उत्तराधिकार संबंधी नियमों को लेकर संशय की स्थिति में हैं।

नियमों में होगा संशोधन

यूसीसी लागू होने के कारण व्यावहारिक दिक्कतें भी आ रही हैं।ऐसे में इस मसौदे पर चर्चा के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित हाईपावर कमेटी (एचपीसी) शीघ्र ही नियमों में बदलाव या संशोधन पर निर्णय ले सकती है। इसके साथ ही विवाह पंजीकरण व तलाक-विच्छेदन की सुविधा, सब रजिस्ट्रार कार्यालयों से अपलोड करने की सुविधा देने का भी निर्णय लिया जा सकता है। यूसीसी में ट्रांसजेंडर और समलिंगी विवाह के पंजीकरण को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है। अब ऐसे मामले सामने आ रहे हैं तो इस संबंध में कुछ प्रावधान जोड़े जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Transfers:कर्मचारियों के तबादलों का कोटा जल्द तय होगा, मुख्य सचिव को भेजी फाइल