24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transfers:कर्मचारियों के तबादलों का कोटा जल्द तय होगा, मुख्य सचिव को भेजी फाइल

Transfers:कर्मचारियो के तबादले का कोटा जल्द ही तय होने वाला है। एक्ट के अनुसार कितने शिक्षक और कर्मचारियों के तबादले होंगे इसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी। कार्मिक विभाग ने फाइल मुख्य सचिव को भेज दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 26, 2025

The quota of transfers in Uttarakhand will be decided soon

उत्तराखंड में तबादलों का कोटा जल्द तय होगा

Transfers:कर्मचारियों के तबादलों का कोटा जल्द तय होने वाला है। दरअसल, उत्तराखंड में इस सीजन कई शिक्षक और कर्मचारियों के तबादले होने हैं। सरकार इस बार भी एक्ट के अनुसार ट्रांसफर करने के लिए सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर चुकी है। अभी तबादलों का कोटा तय नहीं हुआ है, जिससे विभागाध्यक्ष भी असमंजस में हैं। ऐसे में तबादला प्रक्रिया की रफ्तार धीमी है। तबादलों के दायरे में 10 या 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षक आएंगे, ये संशय अभी बरकरार है। पिछले साल सरकार ने तबादलों के दायरे में 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षकों को लिया था। इसके साथ ही गंभीर बीमारी, एकल अभिभावक, दिव्यांग कार्मिकों को इससे छूट दी थी। इस बार इस दायरे में कितने फीसदी आएंगे, इस पर इसी सप्ताह फैसला लिया जाएगा।

तबादलों का कोटा बढ़ाने की मांग

उत्तराखंड के दुर्गम में 15 से 20 सालों से तैनात कर्मचारी सुगम में आने को छटपटा रहे हैं। ऐसे कर्मचारी तबादलों का कोटा अधिक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सालों से सुगम में तैनात कर्मचारी इस कोटे को कम से कम चाहते हैं, ताकि उन्हें सुगम से दुर्गम में न जाने पड़े। इधर, ने बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन के भीतर इस पर फैसला हो जाएगा। कोटा तय होने के बाद तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें-Jobs In Danger:700 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा, 31 मार्च को सेवा समाप्त!