
उत्तराखंड में तबादलों का कोटा जल्द तय होगा
Transfers:कर्मचारियों के तबादलों का कोटा जल्द तय होने वाला है। दरअसल, उत्तराखंड में इस सीजन कई शिक्षक और कर्मचारियों के तबादले होने हैं। सरकार इस बार भी एक्ट के अनुसार ट्रांसफर करने के लिए सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर चुकी है। अभी तबादलों का कोटा तय नहीं हुआ है, जिससे विभागाध्यक्ष भी असमंजस में हैं। ऐसे में तबादला प्रक्रिया की रफ्तार धीमी है। तबादलों के दायरे में 10 या 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षक आएंगे, ये संशय अभी बरकरार है। पिछले साल सरकार ने तबादलों के दायरे में 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षकों को लिया था। इसके साथ ही गंभीर बीमारी, एकल अभिभावक, दिव्यांग कार्मिकों को इससे छूट दी थी। इस बार इस दायरे में कितने फीसदी आएंगे, इस पर इसी सप्ताह फैसला लिया जाएगा।
उत्तराखंड के दुर्गम में 15 से 20 सालों से तैनात कर्मचारी सुगम में आने को छटपटा रहे हैं। ऐसे कर्मचारी तबादलों का कोटा अधिक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, सालों से सुगम में तैनात कर्मचारी इस कोटे को कम से कम चाहते हैं, ताकि उन्हें सुगम से दुर्गम में न जाने पड़े। इधर, ने बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन के भीतर इस पर फैसला हो जाएगा। कोटा तय होने के बाद तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Published on:
26 Mar 2025 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
