
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
यूपी में अगले सप्ताह आंधी-तूफान के आसार
भारी बारिश से यूपी के 21 जिलों में हालत खराब है। 13 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले हफ्ते आंधी–तूफान के साथ तेज बारिश के आसार हैं। यूपी के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 46 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सीएम योगी ने आधिकारियों के साथ बैठक की
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियाें के साथ बैठक की। राज्य में बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए। उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में बीते दिनों से हो रहा भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते तीन दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। बैठक में सीएम योगी ने कहा, "बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए ठोस प्रयास हों। जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारी कार्ययोजना बनाएं। 24 जिलों में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। सभी जिलों में धाम की रोपाई सामान्य है। धान की रोपाई की प्रगति अनुश्रवण के लिए डिजिटल प्लेटफार्म बनाएं।" मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य में यूरिया का अभाव न हो। हर गांव में रेन गेज लगाए जाने की तेज कार्रवाई करें।
Published on:
10 Jul 2023 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
