
Diwali 2023: दीपावली के शुभ अवसर पर यूपी पावर कॉरपोरेशन ने हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश के सभी जिलों में बिना कटौती के पूरे दिन बिजली देने का फैसला किया है। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने बीते दिन यानी शनिवार को प्रदेश के सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को इसको लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के किसी भी कोने में बिजली कटौती नहीं की जाएगी। किसी तरह की आपात स्थिति होने पर पूरी टीम मौके पर पहुंचे और समस्या को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सुचारु करें। साथ ही 1912 पर आने वाली शिकायतों/सूचनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें।
हेल्पलाइन नंबर 1912 जारी
बिजली आपूर्ति की खास जिम्मेदारी अवर अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक को दी गई है। रविवार के दिन अधीक्षण व मुख्य अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करेंगे। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि आज कभी भी कहीं भी बिजली जाती (कटती) है तो 1912 हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। बिजली व्यवस्था की तैयारी जांचने के लिए कल यानी शनिवार को प्रदेश के सभी जोन में मुख्य अभियंताओं ने उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
Published on:
12 Nov 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
