30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में इन 34 लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार ने जारी किए 3694.84 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। योगी अपने यूपी में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराकर राज्य में अपने आधार को मजबूत कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Pandey

May 12, 2023

yogi_with_women.jpg

समूहों का गठन हो जाने के बाद करीब एक करोड़ महिलाओं को आजीविका (रोजगार) से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाकर जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में अपना आधार बढ़ाया है। उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यूपी में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराकर राज्य में अपने आधार को मजबूत कर रहे हैं।

2 लाख 83 हजार 900 नये समूहों का गठन किया जाएगा
यूपी सरकार की पहल है कि इस साल नये स्वयं सहायता समूहों के गठन के साथ ही 34 लाख से अधिक महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाएगा। 2 लाख 83 हजार 900 नये समूहों का गठन किया जाएगा। समूहों का गठन हो जाने के बाद करीब एक करोड़ महिलाओं को आजीविका (रोजगार) से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने उ.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल 3694.84 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पहलवानों की लड़ाई में नया मोड़, बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में 6 पहलवान खुलेंगे राज! जानें क्या है धारा 164

34 लाख महिलाएं समूहों से जुड़कर रोजगार की गतिविधियों में शामिल हो जाएंगी
2463 करोड़ रुपये इस साल जारी करने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने स्वीकृत बजट में से चालू वित्तीय वर्ष में 2463.22 करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है। इसके खर्च हो जाने पर कार्ययोजना में शामिल शेष बजट के लिए प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जा सकेगा। उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक सी. इंदुमति द्वारा 2023-24 के लिए भेजे गए कार्ययोजना को बगैर किसी बदलाव के स्वीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: Love Jihad: हिंदू लड़की से की दोस्ती, फिर हैवानियत, मन भर गया तो दोस्तों को सौंपा, विरोध करने पर नोंचा जिस्म

9.77 लाख हो जाएगी राज्य में महिला समूहों की संख्या उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से मिली जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष मे 2 लाख 83 हजार 900 नये स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाना है। इन नये समूहों का गठन किए जाने पर करीब 34 लाख महिलाएं समूहों से जुड़कर रोजगार की गतिविधियों में शामिल हो जाएंगी।