27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ की ये बाजारें बनेंगी मॉडल मार्केट, यहां मिलेंगी सारी सुविधाएं

लखनऊ के बाजारों की शक्ल सुधारने के लिए उन्हें मॉडल बाजार बनाया जाएगा

2 min read
Google source verification
lucknow market

लखनऊ की ये बाजारों बनेंगी मॉडल मार्केट, यहां मिलेंगी सारी सुविधाएं

लखनऊ. अब लखनऊ की पांच प्रमुख बाजारें बनेंगी मॉडल बाजार। ये जगहें होंगी अमीनाबाद, भूतनाथ बाजार, आलमबाग, नक्खास और चौक की बाजारें। मॉडल बाजार बनाने के नाम पर इन जगहों पर शौचालय व्यवस्था, बिजली, पानी सप्लाई और कूड़ा फंकने जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन बाजारों को मॉडल मार्केट बनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को नगर निगम की टीम के साथ बैठक होगी जिसमें इस मांग को उठाया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक जाम और गंदगी को देखते हुए बाजारों की दयनीय स्थिति पर भी बात होगी।

मॉडल बाजार बनाने के लिए इन बाजारों को जरूरी चाजों से थोड़ा हाईटेक बनाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण को कोई नुकसान हो, इसके लिए बाजार में धुंआ बढ़ाने वाली चाजों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। बाजार की शक्ल न बिगड़े, इसलिए बिजली व्यवस्था को भी चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। सड़कों पर कूड़ा न बिखरा पड़ा रहे, इसके लिए डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा।

क्या कहा व्यापारियों ने

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि संगठने ने लखनऊ की पांच प्रमुख बाजारों को मॉडल बाजार बनाने का प्रस्ताव सामने रखा था। प्रस्ताव पर सोमवार को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाजारों में जो कमी है, उसे संगठन ठीक करवाएगा।

भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि भूतनाथ बाजार को सुधारने के लिए व्यापार मंडल कई सालों से प्रयास कर रहा है। पिछले वर्ष इसे नगर निगम की ओर से सफाई के लिए पुरस्कृत किया गया था लेकिन अब भी कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर करना है।

अवैध पार्किंग पर लगे अंकुश

लखनऊ युवा व्यापार मंडल के चेयरमैन पवन मनोचा ने कहा कि बाजारों में शौचालय और साफ सफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए। वहीं अवैध पार्किंग पर भी अंकुश लगना चाहिए। अगर ये दोनों ही मांगे सुधर गयीं, तो शहर की स्थिति खुद-ब-खुद सुधर जाएगी।