13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह संकेत बताते हैं आप पर BLACK MAGIC हुआ है, सूर्यग्रहण है काला जादू करने का दिन

आपको लगता है की आप पर किसी ने काला जादू किया है? तो ऐसे करें पता

3 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Sep 01, 2016

black magic

black magic

लखनऊ.
आपको लगता है की आप पर किसी ने काला जादू किया है? क्या आपके घर की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं? आपके घर पर या फिर आपके ऊपर किसी ने काला जादू किया है तो उसको कैसे पता करें यह बात आज पत्रिका आपको बताने जा रही है। एक सितंबर को सूर्य ग्रहण है इस दिन ब्लैक मैजिक करने वाले तांत्रिक अपना शिकार ढूंढते हैं। आपको इस बारे में आचार्य कमल नंदन बताने जा रहे हैं की कैसे पहचाने की आप काले जादू का शिकार हो चुके हैं।




कमल नंदन ने बताया की अधिकतर लोगों को इन बातों पर विश्वास नहीं होता मगर यह साबित हो चुका है की काला जादू से लोगों का बुरा किया जा सकता है। वैज्ञानिक इसी आधार पर इसको जानने और समझने में लगे हुए हैं।

काला जादू ऐसी तांत्रिक क्रिया है जिससे कभी किसी का भला नहीं हुआ। इस तंत्र क्रिया का प्रयोग दूसरे का बुरा करने के लिए किया जाता है। काला जादू का प्रयोग किसी व्यक्ति पर करने के लिए खाने के मीठे व्यंजनों का प्रयोग किया जाता है। खासकर सफ़ेद मिठाई। अगर आपको अपने अंदर और आस पास यह संकेत दिखते हैं तो इसका मतलब है की आप पर काला जादू किया है।


काला जादू का ये हैं संकेत

-जब किसी ऊर्जा का हमला होता है तो हमारा शरीर उसका प्रतिरोध करता है। इससे दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है। नाड़ी की गति हमेशा तेज़ चलती है।


-यदि आप पर कोई काल जादू हुआ है तो आप मन और मस्तिष्क से कमज़ोर महसूस करने लगते हैं। सांस की गति बढ़ जाती है।


-रात को सोते समय आपको भयानक सपने आते हैं और आप डरे-डरे से लगते हैं।


-काले जादू से प्रभावित लोगों को अकेलापन अच्छा लगता है, आपके नाख़ून का रंग खाला होने लगता है और आप हमेशा गुस्से में रहते हैं।




-आपको भूख-प्यास नहीं लगेगी, आँखें लाल रहेंगी, ज्यादातर बीमार रहेंगे। आपकी बीमारी क्या है उसको डॉक्टर भी नहीं पकड़ पाएंगे।


-अचानक घर में रखा तुलसी का पत्ता सुख जायेगा। मनीप्लांट सड़ने या फिर सूखने लगेगा।


-व्यवसाय में अचानक हानि होना


-नींद ना आना, दिल में भारीपन महसूस करना


काले जादू का ज्योतिषीय योग


व्यक्ति ग्रहों के विशेष योग के कारण काले जादू की गिरफ्त में आता है। यदि कुंडली में सूर्य, चंद्र, शनि, मंगल ग्रह के विशेष भावों में राहु-केतु से पीड़ित होते हैं तभी नकारात्मक तंत्र-मन्त्र का असर होता है।


जिस व्यक्ति का लग्न और सूर्य कमज़ोर होता है उन पर काले जादू का असर जल्दी होता है, सूर्य ग्रहण वाले दिन काले जादू का अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि राशियों में बदलाव होता है


black magic

इन बातों पर ध्यान दें

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, ज्येष्ठा, अनुराधा, स्वाति या भरनी नक्षत्र में शनि के स्थित होने पर शनिवार को गृह- निर्माण नहीं शुरू करना चाहिए। अगर आपने ऐसा किया तो आपके घर पर भूतों, पिसाचों का वास हो सकता है। काला जादू का असर हो सकता है।

ये भी पढ़ें

image