वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, ज्येष्ठा, अनुराधा, स्वाति या भरनी नक्षत्र में शनि के स्थित होने पर शनिवार को गृह- निर्माण नहीं शुरू करना चाहिए। अगर आपने ऐसा किया तो आपके घर पर भूतों, पिसाचों का वास हो सकता है। काला जादू का असर हो सकता है।