
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रानिक व्हीकल के बढ़ते प्रयोग के चलते अब मॉल्स भी इसको लेकर तैयारी कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के शालीमार गेट-वे मॉल ने राजधानी वासियों की सुविधा के लिए अपने पार्किंग एरिया में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं।
रोजाना कितनी गाड़ियां होंगी चार्ज
इस सुविधा के शुरू होने से शालीमार गेट-वे मॉल में इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियों से आने वाले शॉपर्स और सिनमाप्रेमियों बहुत बड़ी राहत मिलेगी। जब वे शॉपिंग कर रहे होंगे या कोई मूवी देख रहे होंगे, उस दौरान उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज हो रही होगी।
अभी गेट-वे मॉल में एक सिंगल गन और एक डबल गन वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग यूनिट लगाया गया है। जिनकी सहायता से हर रोज 6 से 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां चार्ज की जा सकेंगी।
टाटा पॉवर के सहयोग से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की सुविधा हुई शुरू: कुणाल सेठ
शालीमार कॉर्प के निदेशक कुणाल सेठ ने पत्रिका को बताया कि आज के समय में पर्यावरण को लेकर तमाम चुनौतिया हमारे सामने हैं। इसलिए पर्यावरण का संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत के साथ ही हमारी पहली जिम्मेदारी है।
इस दिशा में सरकार भी ग्रीन इनर्जी और क्लीन इनर्जी पर जोर दे रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए शालीमार गेट-वे मॉल में हमने अपने यहां आने वाले शॉपर्स और सिनेमा के दर्शकों की सुविधा के लिए यह पहल की है। टाटा पॉवर के सहयोग से यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की सुविधा शुरू की गई है।
शॉपिंग करेंगे या मूवी देखें आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल हो जाएगा चार्ज
इस पहल का उद्देश्य न केवल ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अपना योगदान देना है बल्कि शॉपर्स और सिनेमा देखने वालों के लिए समय की बचत भी करना है। जितनी देर में वे शॉपिंग करेंगे या मूवी देखेंगे, उतने समय में उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज भी हो जाएगी।
टाटा पावर ईज़ी चार्ज ऐप के माध्यम से भी वाहन चार्ज कर सकते हैं
कुणाल ने बताया कि शालीमार गेट-वे मॉल की पार्किंग एरिया में लगे चार्जिंग स्टेशन पर शॉपर्स किसी भी स्मार्टफोन में टाटा पावर ईज़ी चार्ज ऐप डाउनलोड कर उसकी मदद से अपना वाहन चार्ज कर सकते हैं। चार्ज करने के लिए ग्राहकों को पहले क्यूआर कोड स्कैन कर टाटा पावर ईज़ी चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।
Published on:
11 Apr 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
